आईपीएल 2021 में लीग चरण के मुकाबले अब खत्म होने वाले हैं. प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का चेहरा धीरे-धीरे साफ होने लगा है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. जब टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है, उसी समय उसका एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
दरअसल बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को घुटने में गंभीर चोट लगी है. जिसके बाद कुलदीप यादव यूएई से स्वदेश लौट गये हैं.
अब खबर ये भी आ रही है कि पहले ही टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए कुलदीप यादव घरेलू क्रिकेट से भी बाहर हो सकते हैं. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
Also Read: IPL 2021: दूसरे सीजन में इस वजह से हार रही है रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, जहीर खान ने खोला राज
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुलदीप को यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि क्षेत्ररक्षण के दौरान उसका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी.
कानपुर के 26 साल के कुलदीप ने भारत के लिए सात टेस्ट, 65 एक दिवसीय और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 174 विकेट चटकाए हैं. वह भारत के लिए पिछली बार श्रीलंका दौरे पर खेले थे. उन्होंने एक दिवसीय मैच में 48 रन देकर दो जबकि टी20 मैच में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने एक वनडे और एक टी20 और खेला लेकिन इनमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
कुलदीप मौजूदा सत्र में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाये थे. उन्होंने आखिरी बार यूएई में 21 अक्टूबर 2020 को खेला था, जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंन केवल 12 रन बनाया था और गेंदबाजी करने का मैका नहीं मिल पाया था. 45 आईपीएल में कुलदीप ने 40 विकेट चटकाये हैं.