नयी दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस की खेल भावना आज मैदान पर साफ देखी गयी. घुटने से खून निकल रहा था फिर भी उन्होंने फिल्डिंग करते वक्त अपनी पूरी ताकत लगा दी. आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से था. चेन्नई ने कोलकाता को दो विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में अपने लिए शीर्ष स्थान सुरक्षित किया.
टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में कोलकाता ने 171 रन बनाए और चेन्नई को 172 रन का लक्ष्य दिया. जिस समय कोलकाता बैटिंग कर रहा था, उस समय डू प्लेसिस ने इयोन मॉर्गन का शानदार कैच पकड़ा. हालांकि रविंद्र जाडेजा हीरो बने और टीम को जीत दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Also Read: IPL 2021: सीएसके का सबसे धुरंधर बल्लेबाज बना टीम के लिए परेशानी, धोनी के इस दोस्त का फॉर्म खराब
केकेआर से जीतकर चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है. एक समय शानदार फॉर्म में दिख रहे मॉर्गन ने जब एक गगनचुंबी शॉट लगाया तब फॉफ डू प्लेसिस ने उनका एक असंभव सा कैच लपक लिया. बात उस समय की है जब 10वां ओवर प्रगति पर था. 10वें ओवर में डू प्लेसिस ने उड़कर मॉर्गन का कैच पकड़ा. उस समय मॉर्गन केवल आठ रन बनाकर खेल रहे थे.
https://twitter.com/RunMachine_18/status/1442081924160258054
दरअसल डू पलेसिस को चोट उस वक्त लगी, जब शानदार फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर ने दीपक चाहर की एक गेंद को मिड ऑन की ओर खेल दिया. इस शॉट को रोकने के लिए डूप्लेसिस ने डाइव लगाया और उनके घुटने छिल गये. उनके घुटने से खूल बहने लगा और उनके पैंट पर भी खून लग गया. जिस समय वे मॉर्गन का कैच लपक रहे थे, तब उनके पैंट पर लगा खून साफ दिख रहा था.
वहीं, रविंद्र जडेजा ने अपने आक्रामक तेवर का दिलचस्प नजारा पेश करते हुए रविवार को यहां आठ गेंदों पर 22 रन बनाये जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग में अपना विजय अभियान जारी रखा. चेन्नई के सामने 172 रन का लक्ष्य था. फाफ डुप्लेसिस ने उसके बाद बल्ले से 44 रन भी बनाए.
Posted By: Amlesh Nandan.