21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: रोहित के बदले कप्तानी कर रहे कीरोन पोलार्ड ने बतायी मुंबई के हार की असल वजह, कही यह बात

मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब एक छोर से ऋतुराज गायकवाड़ दीवार बनकर खड़े हो गये और अंत तक कोई उन्हें आउट नहीं कर पाया.

नयी दिल्ली : जब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए पारवप्ले ओवरों में सिर्फ 24 रन बनाये तब एक समय मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा था, क्योंकि चेन्नई ने इस दौरान अपने चार महत्वपूर्ण विकेट भी खो दिये थे. चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, एमएस धोनी और अंबाती रायुडू जल्द ही पवेलियन लौट गये.

मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब एक छोर से ऋतुराज गायकवाड़ दीवार बनकर खड़े हो गये और अंत तक कोई उन्हें आउट नहीं कर पाया. जब चेन्नई की पारी समाप्त हुई तो उसने 156 का एक सम्मानजनक स्कोर बना लिया था. गायकवाड़ ने 58 गेंद पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रनों की नाबाद पारी खेली. रविंद्र जाडेगा (26 रन) और ब्रावो (23 रन) ने उनका साथ दिया.

Also Read: IPL 2021: तो इस वजह से रोहित शर्मा नहीं खेल पाए सीजन-2 का पहला मैच, कोच ने बतायी वजह

इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह कोरोन पोलार्ड को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी थी. उन्होंने हार के मुख्य कारण पर प्रकाश डाला है. उन्होंने कहा कि अंतिम पांच ओवरों में सीएसके की पारी के 69 रन बने और पोलार्ड इसे ही बड़ी चूक मानते हैं डेथ ओवरों में रन रोकना आईपीएल में किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी रणनीति रहती है.

पोलार्ड ने ब्रॉडकास्टरों के साथ मैच के बाद साक्षात्कार में कहा कि अंत के ओवरों में बहुत सारे रन दिये गये. उन्होंने कहा कि मुंबई की हार की एक बड़ी वजह एक बड़ी साझेदारी का नहीं होना है. हमें एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी. अगर आप दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हैं तो आपके पास करने के लिए काफी कुछ होता है. पोलार्ड ने कहा कि चेन्नई ने अपनी बल्लेबाजी के पूरे लय को बरकरार रखा, जो हम नहीं कर पाए.

Also Read: CSK Vs MI IPL 2021: गायकवाड़ की तूफानी पारी, चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया

पोलार्ड ने कहा कि सीएसके की तरह एमआई ने भी पावरप्ले में विकेट गंवाए. इसमें बहुत गहराई से जाने से अच्छा होगा कि हम आगे के मैचों पर ध्यान केंद्रित करें. अभी भी छह मैच बाकी हैं. पावरप्ले में कई विकेट गंवाने की उनकी गलती से हम सीख सकते थे. हमें बल्लेबाजी करने के लिए एक खिलाड़ी की जरूरत थी. लेकिन हमने भी वही गलती की. मुंबई का अगला मुकाबला गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें