IPL 2021 : माइकल हसी नहीं जा पायेंगे ऑस्ट्रेलिया, पहले टेस्ट में निगेटिव आने के बाद फिर हुए कोरोना पॉजिटिव

IPL 2021, csk coach, Michael Hussey, Australia, corona positive आईपीएल 2021 कोरोना महमारी की भेंट चढ़ चुका है. खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के संक्रमित होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 3:45 PM
an image

आईपीएल 2021 कोरोना महमारी की भेंट चढ़ चुका है. खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के संक्रमित होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

आईपीएल स्थगित होने के बाद प्राय: सभी खिलाड़ी अपने घर लौट चुके हैं. विदेशी खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने चार्टर्ड प्लेन से उनके घर पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया में 15 मई तक भारतीय उड़ानों पर बैन के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव तक भेजा जा सका है, जहां से वो अपने घर लौटेंगे. इधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच माइकल हसी अब भी भारत में ही हैं और उन्हें कुछ दिन और भारत में ही रहना होगा.

दरअसल हसी कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई पहुंचाया गया, जहां अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हसी लगातार संक्रमण से मुक्त भी हो रहे थे. टेस्ट में हसी निगेटिव भी आय चुके थे, लेकिन दोबारा टेस्ट में फिर से पॉजिटिव आ गये. बीसीसीआई प्रोटोकॉल के तहत कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दो टेस्ट में निगेटिव आना जरूरी है.

माइकल हसी इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम सीफर्ट के साथ चेन्नई में इलाज करा रहे हैं. मालूम हो न्यूजीलैंड जाने से ठीक पहले सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई पहुंचाया गया.

Also Read: ICC T20 World Cup 2021 : श्रीलंकाई टीम में हो सकती है लसिथ मलिंगा की वापसी

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल 2021 का आयोजन जारी था, लेकिन अचानक बायो बबल में खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई ने लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया. आईपीएल 2021 ने अपना आधा सफर तय कर लिया था. 29 मुकाबले हो चुके थे. जिसमें दिल्ली की टीम नंबर वन और चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version