इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन शुरू होने में अभी वक्त हैं पर उसके पहले सभी टीमें कड़ी अभ्यास में जुट गयी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए के लिए अपनी तैयारियां पक्की कर रहा है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) भी अपनी टीम के साथ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन में भाग ले रहे हैं. उनकी अगुआई में टीम के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. धोनी नेट्स में खिलाड़ियों के बीच कॉम्पिटिशन भी कराते रहते हैं.
2 🦁, 2 touches and 7 points to win! 📹 – Kings Arena ft. Deepak vs Karn!#WhistlePodu #Yellove 💛 @PhonePe_ pic.twitter.com/lvTFN3Vb2D
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 26, 2021
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर टीम के मस्ती का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैप्टन कूल ने अपने दो स्टार गेंदबाजों कर्ण शर्मा और दीपक चाहर के बीच एक मजेदार खेल कराया. इस खेल में दीपक चाहर और कर्ण शर्मा फुटबॉल को अपने पैरों से एक-दूसरे के कोर्ट (पाले) में पास करना पड़ा. इन दोनों के बीच मैच कराते हुए कप्तान एमएस धोनी बहुत ही उत्साहित दिखे. चेन्नई सुपर किंग्स सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर अपने प्रशंसकों को टीम के बारे में अपडेट देते रहती है.
इससे पहले दुबई में आईसीसी अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान एमएस धोनी को एक फुटबॉल के साथ देखा गया था. बता दें कि 2020 आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके ने इस साल टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. पॉइंट्स टेबल पर धोनी की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है. बता दें कि पिछले साल शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वे पहली बार अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थे. पिछले साल सभी धोनी ने 25 की औसत से 14 पारियों में बल्ले से 200 रन बनाए थे. धौनी की स्ट्राइक रेट भी घटकर सिर्फ 116.27 रह गई थी.