23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवां टेस्ट रद्द, अब 19 सितंबर से आईपीएल की जंग, कल दुबई पहुंचेगी मुंबई इंडियंस की टीम

इंग्लैंड में पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी वहां से दुबई के लिए रवाना होंगे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स भी पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद दोनों देशों के अपने खिलाड़ियों को वाणिज्यिक विमान से यूएई लाने की कोशिश कर रही है.

यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण के मैच खेले जाने हैं जिसके लिए शनिवार 11 सितंबर को मुंबई इंडियंस की टीम मैनचेस्टर से दुबई के लिए रवाना होगी. पीटीआई न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

इंग्लैंड में पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी वहां से दुबई के लिए रवाना होंगे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स भी पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद दोनों देशों के अपने खिलाड़ियों को वाणिज्यिक विमान से यूएई लाने की कोशिश कर रही है.

इससे पहले बीसीसीआई की योजना यह थी कि वह एक चार्टर्ड विमान से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में शामिल खिलाड़ियों को 15 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यूएई लायेगा,लेकिन पांचवां टेस्ट कोविड-19 संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया है जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजी अपने हिसाब से योजना बना रहे हैं. टेस्ट मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई किसी चार्टर विमान की व्यवस्था नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से हर फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी यात्रा की व्यवस्था कर रहे हैं.

Also Read: मुंबई की 34 वर्षीय महिला के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी, स्थिति नाजुक

11 सितंबर को रोहित शर्मा के अलावा मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव अपने-अपने परिवारों के साथ मैनचेस्टर से दुबई रवाना होंगे. इनके अलावा आईपीएल खेलने वाले अन्य खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, मोईन अली और सैम कुरेन 19 सितंबर से शुरू होने वाली लीग के दूसरे चरण से पहले ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. पहला मैच सीएसके और मुंबई के बीच खेला जाना है.

आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया कि सभी फ्रेंचाइजी वाणिज्यिक उड़ान का इस्तेमाल कर रहे है इसलिए खिलाड़ियों को छह दिन तक कोरेंटिन रहना होगा. इंग्लैंड में भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के कोविड संक्रमित होने के बाद से भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर में अपने कमरों में हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें