IPL 2021 CSK vs MI: चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले से पहले देखें ये मजेदार आंकड़े, धोनी पर भारी रोहित की टीम
आईपीएल में मुंबई की टीम चेन्नई पर हमेशा भारी पड़ी है. अब तक हुए 33 मुकाबलों में मुंबई ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा मुंबई एकमात्र टीम है जिसने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार से ज्यादा जीत हासिल की है.
IPL 2021 CSK vs MI: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में आज महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीम रही हैं. मुंबई ने अबतक पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा किया, तो चेन्नई ने तीन बार खिताब जीता है. इसलिए आज का मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है.
आईपीएल में मुंबई की टीम चेन्नई पर हमेशा भारी पड़ी है. अब तक हुए 33 मुकाबलों में मुंबई ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा मुंबई एकमात्र टीम है जिसने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार से ज्यादा जीत हासिल की है.
Also Read: IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, कब और कहां देखें, लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग
यूएई में आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे, जिसमें दोनों टीमों एक-एक मुकाबले जीते थे. आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था, तो दूसरे मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से रौंद डाला था.
आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच काफी लो स्कोरिंग वाला हुआ था. जिसमें चेन्नई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 114 रन ही बना पायी थी, जबकि मुंबई की टीम ने केवल 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 116 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था.
आईपीएल इतिहास में मुंबई के खिलाफ चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने रिकॉर्ड 820 रन बनाये हैं, तो ड्वेन ब्रावो ने रिकॉर्ड 28 विकेट चटकाये हैं.
प्वाइंट टेबल में मुंबई से आगे चेन्नई की टीम
प्वाइंट टेबल में अगर नजर डालें तो धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई से अच्छी स्थिति में है. चेन्नई की टीम इस समय 7 में से मुकाबले जीतकर 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है, तो 7 में से 4 मैच जीतकर मुंबई की टीम 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है.