IPL 2021: शारजाह में आज लगेगी आग जब बेस्ट vs बेस्ट के बीच होगा महामुकाबला, ऐसी होगी RCB और CSK की प्लेइंग 11!
IPL 2021, CSK vs RCB: चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 का 35वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में कोहली की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी.
IPL 2021, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमीयर लीग 2021 में आज सुपर फ्राइडे है. आज टुर्नामेंट में आज लीग की दो बड़ी टीमें कोहली के RCB और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं. उतार-चढ़ाव वाले अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए बेताब रॉयल चैलेंजर बैंगलूरू चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विजय अभियान पर रोक लगाने की कोशिश करेगा. चेन्नई जहां प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है वहीं RCB तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच आज 7.30 बजे से होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.
स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम पिछले मैच की करारी शिकस्त को भुलाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में शुक्रवार को यहां महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लय में लौटने की कोशिश करेगी. आरसीबी जहां नये सिरे से शुरुआत करना चाहेगा, वहीं चेन्नई ने रविवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी.
Also Read: IPL 2021 Points Table: दूसरा फेज शुरू होते ही बदल गयी प्लेऑफ की तसवीर, KKR ने किया बड़ा उलट-फेर
आरसीबी को यदि अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बनाना है, तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उसे देवदत्त पडिकल और कप्तान विराट कोहली की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की दरकार है, लेकिन उन्हें मध्यक्रम से भी सहयोग की जरूरत है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी थी.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच का ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो पलड़ा CSK का भारी नजर आता है. अब तक हुई 27 भिड़ंत में CSK ने 17 जीते हैं. वहीं 9 मुकाबले RCB के नाम रहे हैं. हालांकि, पिछले 5 मैचों में RCB को CSK के खिलाफ 2 मुकाबले जीतने में कामयाबी मिली है. अब देखना ये है कि आज विराट और धोनी में शारजाह का शहंशाह कौन बनता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
-
चेन्नई सुपरकिंग्स – रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.