IPL 2021: धीमी बल्लेबाजी कर ट्रोल हुए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

फैन्स को धोनी की धीमी बल्लेबाजी पसंद नहीं आयी. दरअसल दिल्ली के खिलाफ धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आये. लेकिन उन्होंने टी20 की तरह नहीं बल्कि टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2021 10:52 PM

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए सोशल मीडिया में आलोचना के शिकार हो रहे हैं. धोनी की बल्लेबाजी को लेकर मीम्स बनाये जा रहे हैं.

फैन्स को धोनी की धीमी बल्लेबाजी पसंद नहीं आयी. दरअसल दिल्ली के खिलाफ धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आये. लेकिन उन्होंने टी20 की तरह नहीं बल्कि टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी की.

धोनी ने 27 गेंदों का सामना किया और केवल 18 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाया. धोनी की धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा चेन्नई की टीम को भी उठाना पड़ा. चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर केवल 136 रन ही बना पाया.

https://twitter.com/bhaiya_chulbul/status/1445050870207496200

धोनी की स्लो बल्लेबाजी से फैन्स काफी नाराज हुए और सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार कर दी. फैन्स तो धोनी से इतने नाराज हुए कि उन्हें थैंक्यू धोनी तक कह डाला.

https://twitter.com/Theavanishsingh/status/1445053171177607168

एक फैन ने मीम्म बनाया और लिखा विंटेज धोनी फिर वापस लौटे. एक अन्य यूजर ने धोनी की बल्लेबाजी पर ट्वीट किया और लिखा, दुर्भाग्य से चेन्नई ने अपने सर्वश्रेष्ठ मध्य क्रम के खिलाड़ियों का उपयोग नहीं किया.

जडेजा-ब्रावो स्कोर को 160 तक ले जाते. गौरतलब है कि धोनी अब तक 13 मैच खेलकर केवल 84 रन बनाये हैं. हालांकि धोनी का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अबतक 217 मैचों में 3473 रन बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version