IPL 2021, DC vs KKR: पृथ्वी शॉ ने मावी के एक ओवर में जड़े लगातार 6 चौके तो मैच के बाद गेंदबाज ने ऐसे लिया बदला, देखें VIDEO
IPL 2021, DC vs KKR: पृथ्वी ने पारी के पहले ही ओवर की सभी गेंदों पर चौका जड़ दिया. वो आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
IPL 2021, DC vs KKR: इंडियंन प्रीमीयर लीग 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात दे दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गये मुकाबले में टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाये. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बनाकर हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
Once the match is completed, friendship takes over. The beauty of #VIVOIPL🤗@PrithviShaw | @ShivamMavi23 https://t.co/GDR4bTRtlQ #DCvKKR pic.twitter.com/CW6mRYF8hs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
पृथ्वी ने पारी के पहले ही ओवर की सभी गेंदों पर चौका जड़ दिया. वो आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पृथ्वी शॉ ने पहले ही ओवर में चौकों की झड़ी लगाने के साथ ही इस सीजन में सूबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पृथ्वी ने महज 18 गेंदों का सामना कर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और 1 छक्के शामिल है. ये आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है. वहीं मैच के बाद शॉ और शिवम मावी एक दूसरे हंसी मजाक करते हुए भी नजर आएं.
We All Talk About @virendersehwag First Ball Four, But What Will You Call This?@PrithviShaw #DCvsKKR #IPL2021 pic.twitter.com/hB8v5GbQzm
— Shubham Khanna (@shubham_khanna9) April 29, 2021
शिवम मावी के ओवर के हर गेंद का नतीजा एक सा
-
पहली गेंद : गेंदबाज के उपर से चौका
-
दूसरी गेंद: पृथ्वी शॉ ने आसान फ्लिक कर मिडविकेट की दिशा में चौका लगाया.
-
तीसरी गेंद: पृथ्वी ने इसपर प्वाइंट्स की दिशा में आसान चौका लगाया.
-
चौथी गेंद: शॉ ने कवर्स की दिशा में गैप ढूंढ़कर चौका जड़ा.
-
पांचवीं गेंद: पृथ्वी ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशान में चौका लगाया.
-
छठी गेंद: पृथ्वी ने हवाई शॉट लगाया और कवर्स के उपर से उन्हें चौका मिला.
केकेआर के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने चौथी बार तूफानी पारी खेली. 2018 में 44 गेंदों में 62 रन बनाये थे, 2019 में 55 गेंदों में 99 रन, 2020 में 41 गेदों में 66 रन और 2021में 41 गेंदों में 82 रन बनाये. बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड क्रिस मोरिस के नाम है. उन्होंने 2016 में 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. जबकि पंत ने 2019 में 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.