IPL का एक भी खिताब नहीं जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस यहां भी है टॉप में

चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार खिताब जीते हैं. आइपीएल में सीएसके ने 106 मैच जीते हैं. केकेआर की बात करें, तो वह दो बार खिताब जीत चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2021 8:32 AM
an image
  • आइपीएल में अब तक सबसे अधिक मैच जीती है मुंबई इंडियंस ने

  • मुंबई इंडियंस ने 204 मैच खेले हैं जिसमें से 118 मैचों में जीत हासिल की है और 82 में हार

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक 180 मैच खेले हैं जिसमें से 106 मैचों में उसे जीत मिला है और 72 में हार

IPL Records: सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम आइपीएल में 100 जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गयी है. इसके पहले यह उपलब्धि धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हासिल की है. मुंबई ने सबसे अधिक 118 मैचों में जीत दर्ज की है. आइपीएल में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह पांच बार खिताब जीत चुकी है.

Also Read: IPL 2021, RR vs PBKS: पिता चलाते थे ऑटो, खेलने के लिए नहीं थे जूते, भाई ने कर ली थी आत्महत्या, फिर भी राजस्थान का ये गेंदबाज पहले मैच में बन गया स्टार

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार खिताब जीते हैं. आइपीएल में सीएसके ने 106 मैच जीते हैं. केकेआर की बात करें, तो वह दो बार खिताब जीत चुका है. केकेआर के बाद सबसे अधिक मैच बेंगलुरु ने जीते हैं. हालांकि 100 के आंकड़े के करीब पहुंचने के लिए 10 जीत दूर है.

सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स टीम के नाम

अब तक कोई खिताब नहीं जीत सकी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नाम आइपीएल में सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज है. हालांकि आइपीएल-14 में जीत से शुरू करनेवाली दिल्ली ने पिछले वर्ष भी शानदार खेल दिखाया था, लेकिन 105 मैच हार कर हारनेवाली टीमों की सूची में टॉप पर है. 100 मैच हारने की बात करें, तो पंजाब किंग्स इस सूची में शामिल हो चुका है. 101 मैचों में पंजाब काे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नाम भी 100 मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली की टीम बेंगलुरु ने भी आइपीएल में अब कर कोई खिताब नहीं जीत सका है.

Posted by : Rajat Kumar

Exit mobile version