IPL 2021, RCB vs PBKS, KKR vs SRH: आज आईपीएल 2021 में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की दोपहर साढ़े तीन बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी. दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) शाम साढ़े सात बजे भिड़ेंगी.
रविवार को शारजाह के मैदान में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मज़बूत करने की कोशिश करेगी.अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम 11 मैचों में सात जीत और चार हार से 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दो और अंक से आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी.
Also Read: IPL 2021: सैम करन ने की ऐसी गेंदबाजी कि भागने लगा राजस्थान का बल्लेबाज, धोनी भी हुए हैरान, वीडियो वायरल
बता दें कि वहीं दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा. यह मुकाबला केकेआर के लिए करो या मरो वाला है. अगर केकेआर यह मुकाबला हारती है तो प्लेऑफ में जाने की उसके उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. केकेआर की टीम के पास 12 मैचों में 10 अंक हैं और वो चौथे स्थान पर है. दो बार की चैंपियन केकेआर की प्लेऑफ की आस जिंदा है, लेकिन एक हार से उसे नुकसान हो सकता है. वहीं, प्लेऑ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. हैदराबाद दूसरे चरण में चार मैचों में महज एक जीत दर्ज कर पाई है.