इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. रविवार को होने वाले धमाकेदार मैच में आईपीएल के दो शानदार कप्तानों के बीच जंग भी देखने को मिलेगी.
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया, तो दूसरी ओर धोनी ने चेन्नई को तीन बार आईपीएल चैंपियन बनाया. मौजूदा आईपीएल में चेन्नई की टीम शानदार फॉर्म में है, जबकि मुंबई की टीम का प्रदर्शन संतोषप्रद रहा है.
Also Read: IPL 2021: मनीष पांडे ने लगाया जोरदार छक्का, फिर टॉर्च जलाकर ढूंढ़ने लगे गेंद, वीडियो वायरल
मुंबई ने अब तक 7 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है और किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है. पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने लय हासिल कर ली है. उसके 7 मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं.
Also Read: IPL 2021: ‘लौट आया पुराना युजी’, टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद युजवेंद्र चहल ने भरी हुंकार
हालांकि भारत में आईपीएल 2021 के पहले चरण में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई तो उसमें मुंबई की टीम चेन्नई पर भारी पड़ी थी. अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेले गये हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया था. उस मुकाबले में किरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
चेन्नई के युवा खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और सैम कुरेन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिनरों इमरान ताहिर, मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी प्रभाव छोड़ा.
मोईन और जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के भी लय में लौटने की उम्मीद कर रही होगी.
जहां तक मुंबई का सवाल है तो उसके मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है और उसके गेंदबाजों को भी पावरप्ले में बेहतर खेल दिखाना होगा. कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर विश्व कप टीम में जगह बनाने से आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे.
हार्दिक पांड्या के भी नियमित रूप से गेंदबाजी करने की उम्मीद है जिससे आईसीसी टूर्नामेंट के लिये भारत के पास अधिक विकल्प हो जाएंगे. पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें कुछ खिलाड़ियों के हटने से प्रभावित हुई हैं. उसके अन्य खिलाड़ियों को इसकी भरपायी करनी होगी.