Loading election data...

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स के लिए अच्छी खबर, श्रेयस अय्यर फिट, आईपीएल के लिए पहुंचे यूएई

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली के कप्तान और टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर फिट (shreyas iyer fit) हो गये हैं और आईपीएल के लिए यूएई (UAE) पहुंच गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 10:14 PM
an image

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली के कप्तान और टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर फिट (shreyas iyer fit) हो गये हैं और आईपीएल के लिए यूएई (UAE) पहुंच गये हैं.

कोरेंटिन खत्म होने के बाद करेंगे अकेले अभ्यास

अय्यर यूएई पहुंचने के बाद फिलहाल कोरेंटिन में हैं. कोरेंटिन खत्म होने के बाद अय्यर अकेले अभ्यास करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस महीने के अंत तक दुबई जायेगी लेकिन श्रेयस ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं. वह टीम के साथ शिविर शुरू होने से पहले पूरी तरह से लय और फिटनेस हासिल करना चाहते हैं.

Also Read: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में शर्मनाक घटना, अंग्रेज दर्शकों ने केएल राहुल पर फेंके बीयर के ढक्कन, वीडियो वायरल

बचपन के कोच की मौजूदगी में अय्यर करेंगे अभ्यास

खबर है कि श्रेयस अय्यर अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ वहां गये है जो अभ्यास में उनकी मदद करेंगे. वह दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाली कोच भी हैं. जब तक टीम और नेट गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं तब तक प्रवीण अय्यर की मदद करेंगे. बीसीसीआई के नियमों के तहत कोई बाहरी नेट गेंदबाज अभ्यास में भाग नहीं ले सकता, ऐसे में उम्मीद है कि प्रवीण थ्रोडाउन के जरिये श्रेयस की मदद करेंगे.

गौरतलब है कि अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंची थी. आईपीएल 2021 के शुरुआत में ही वह चोटिल हो गये, उसके बाद ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया.

आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना के मामलों के बाद लीग के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में 27 दिनों में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच से होगी.

Exit mobile version