23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: कोलकाता और पंजाब के बीच आज अहम मुकाबला, ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

केकेआर के 14 अंक हैं और केकेआर चौथे स्थान पर है. अगर केकेआर हारती है तो उसे दो अहम अंक गंवाने पड़ेंगे और दोनों पक्षों के बीच फासला बढ़ जायेगा. इस बीच, पंजाब किंग्स को इससे कुछ हासिल नहीं होगा.

नयी दिल्ली : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2021 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से है. पंजाब के लिए यह मैच जीतना जरूरी है, उतना ही कोलकाता के लिए भी है. हालांकि पंजाब टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है क्योंकि वह आठ अंकों के साथ लीग स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर है. वहीं, आरसीबी को अपने तीसरे स्थान को मजबूत करने में जीत से मदद मिलेगी.

केकेआर के 14 अंक हैं और केकेआर चौथे स्थान पर है. अगर केकेआर हारती है तो उसे दो अहम अंक गंवाने पड़ेंगे और दोनों पक्षों के बीच फासला बढ़ जायेगा. इस बीच, पंजाब किंग्स को इससे कुछ हासिल नहीं होगा. मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन ने भी उन्हें बुरी तरह से टीम पूरी तरह से आहत है, क्योंकि केवल राहुल (422 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (332 रन) अपने फॉर्म में लौट गये हैं.

Also Read: IPL 2021: पंजाब के लिए KKR के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला, इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे केएल राहुल!

वहीं पंजाब को ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल की ओर से भी झटका लगा है. उन्होंने लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि इस साल आईपीएल में गेल का बल्ला कुछ खास नहीं चला. केकेआर के लिए वेंकटेश की (126 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 144 रन) स्पिन के खिलाफ महारत अभी तक चर्चा का विषय नहीं रही है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह शमी और अर्शदीप के पहले स्पैल से बच पाते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित इलेवन

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती.

Also Read: IPL 2021: धोनी का गगनचुंबी छक्का देखकर झूम उठी साक्षी और बेटी जीवा, वायरल हुई फोटो
पंजाब किंग्स की संभावित इलेवन

केएल राहुल (विकेटकीपर), मंदीप सिंह/मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिसमें कोलकाता ने 19 और पंजाब ने 9 मुकाबले जीते हैं. पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़े थे तब केकेआर की अहमदाबाद में आसान जीत हुई थी और वह चार मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने में सफल रही थी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें