25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021, KKR vs RCB : रसेल और चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 9 विकेट से रौंदा

KKR vs RCB IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दूसरे मुकाबले में कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. केकेआर ने आरसीबी के लक्ष्य 92 रन को 1 विकेट खोकर 94 रन बनाकर हासिल कर लिया. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

प्वांट टेबल में केकेआर की लंबी छलांग

आरसीबी को 9 विकेट से हराने के बाद केकेआर ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाया है. 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के बाद 6 अंके लेकर केकेआर की टीम 7वें स्थान से अब सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गयी है. हार के बावजूद आरसीबी का स्थान अभी नहीं बदला है. कोहली की टीम 8 मैच खेलकर 5 जीत और 3 हार के बाद 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है.

केकेआर ने दर्ज की आईपीएल की सबसे धमाकेदार जीत

केकेआर ने आईपीएल की सबसे धमाकेदार जीत दर्ज की है. केकेआर ने आरसीबी के 92 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर महज 10 ओवर में ही 94 रन बनाकर हासिल कर लिया. आईपीएल में धमाकेदार जीत के मामले में केकेआर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इस मामले में मुंबई इंडियंस टॉप पर है. 2008 में केकेआर के खिलाफ मुंबई ने 87 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था. जबकि 2011 में केटीके ने राजस्थान के खिलाफ 76 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी. 2017 में पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ 73 गेंद शेष रहते मैच में जीत दर्ज किया था. 2018 में आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 71 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था.

रसेल और चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 9 विकेट से रौंदा

आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल व वेंकटेश अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया. केकेआर ने पहले चरण में आरसीबी से मिली हार का बदला भी ले लिया. गिल ने 34 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाये. जबकि अय्यर 27 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. रसेल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.

आईपीएल में आरसीबी का 6ठा सबसे कम स्कोर

आईपीएल में आरसीबी ने 6ठी बार सबसे खराब प्रदर्शन किया है. इससे पहले आरसीबी का सबसे छोटा स्कोर 2017 में केकेआर के खिलाफ 49 रन बनाया था. उसके बाद 2014 में राजस्थान के खिलाफ अबू धाबी में 70 रन बनाया था. 2019 में चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की टीम 70 रन पर ढेर हो गयी थी. 2008 में केकेआर के खिलाफ केवल 82 और 2009 में चेन्नई के खिलाफ 87 रन पर टीम ढेर हो गयी थी.

केकेआर की घातक गेंदबाजी

केकेआर के गेंदबाजों ने आरसीबी के खिलाफ घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में केवल 9 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि वरुण चक्रवती ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक और लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाये.

आंद्रे रसेल की घातक गेंदबाजी, आरसीबी 92 रन पर ढेर

केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम 19 ओवर में केवल 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. केकेआर के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये.

आरसीबी को 9वां झटका, हर्षल पटेल 10 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 9वां झटका हर्षल पटेल के रूप में लगा है. लॉकी फर्ग्यूसन ने पटेल को 12 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. पटेल ने 10 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये.

आरसीबी को 7वां झटका, जैमीसन 4 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 8वां झटका लगा है. सचिन बेबी के आउट होने के बाद काइल जैमीसन 4 रन बनाकर रन आउट हो गये. जैमीसन को चक्रवर्ती ने रन आउट किया.

चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी, लगातार दो गेंद पर आरसीबी को दो झटका

केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को दोहरा झटका दिया. चक्रवर्ती ने पहले मैक्सवेल को 10 रन पर अपना पहला शिकार बनाया. उसके बाद डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने आये श्रीलंकाई खिलाड़ी हसरंगा शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर इस समय 64 रन है.

रसेल की घातक गेंदबाजी, एक ही ओवर में आरसीबी को दिया दोहरा झटका

केकेआर के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को अपने पहले ही ओवर में दो झटका दिया. श्रीकर भारत के बाद डिविलियर्स को शून्य पर बोल्ड किया. आरसीबी का स्कोर इस समय चार विकेट पर 52 रन है.

आरसीबी को तीसरा झटका, श्रीकर भारत 16 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 9वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल ने तीसरा झटका दिया. रसेल ने श्रीकर भारत को 16 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. विशाखापत्तनम के श्रीकर ने आज आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे. उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका जमाया.

आरसीबी को दूसरा झटका, पडिक्कल 22 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 7वें ओवर में दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 20 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हुए.

आरसीबी को बड़ा झटका, विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट

आरसीबी को दूसरे ही ओवर में कप्तान विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा है. कोहली 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पग बाधा आउट हुए. कोहली के आउट होने के बाद केएस भरत बल्लेबाजी करने आये हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन)

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेट कीपर), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)

शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.

आरसीबी की ओर से दो खिलाड़ियों का आईपीएल में डेब्यू

विराट कोहली ने बताया कि दो खिलाड़ी केकेआर के खिलाफ मुकाबले के साथ आईपीएल में डेब्यू करेंगे. श्रीलंका के वानिंद हसरंगा और केएस भारत को डेब्यू को मौका दिया गया है.

टॉस जीतने के बाद कोहली ने क्या कहा ?

टॉस जीतकर विराट कोहली ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने पिच को अच्छा बताया. पिव पर घास है, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा विकेट धीमी होती जाएगी.

आरसीबी ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

केकेआर के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

आरसीबी के खिलाफ रसेल और नरेन का रिकॉर्ड शानदार

आरसीबी के खिलाफ केकेआर के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड शानदार रहा है. नरेन और रसेल का स्ट्राइक रेट 200 या उससे अधिक रहा है.

विराट कोहली खेलेंगे 200वां आईपीएल मुकाबला

विराट कोहली केकेआर के खिलाफ आज अपना 200वां आईपीएल मुकाबला खेलेंगे. अबतक 199 मैचों की 191 पारियों में कोहली ने 5 शतक और 40 अर्धशतक की मदद से सबसे अधिक 6076 रन बनाये हैं. कोहली आईपीएल में 200 या उससे अधिक मैच खेले ने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली से पहले सुरेश रैना 201, रोहित शर्मा 207 और महेंद्र सिंह धौनी सबसे अधिक 212 मैच खेले हैं.

कोहली के नाम अनोखा रिकॉर्ड

विराट कोहली आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में भिड़ंत से पहले एक अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. कोहली सभी 14 सीजन में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

आरसीबी की संभावित एकादश टीम

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद/मोहम्मद अजहरुद्दीन, वनिन्दु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग XI टीम

शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (wk), लोकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी / कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.

आईपीएल में केकेआर और आरसीबी के बीच हुए हैं रोमांचक मुकाबले

आईपीएल में अब तक केकेआर और आरसीबी के बीच कुल 27 बार मुकाबले हुए हैं. जिसमें केकेआर की टीम ने 14 मुकाबले जीते हैं, तो आरसीबी की टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है.

केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला कहां होगा

केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला शेख जायेद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा. मुकाबला शाह 7:30 में शुरू होगा. जबकि टॉस भारतीय समयानुसार शाह 7 बजे होगा.

प्वाइंट टेबल में आरसीबी टॉप थ्री पर, केकेआर की हालत खराब

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी 8 टीमों की तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर ने पहले चरण में सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और वह चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

पहले चरण की लय बरकरार रखने उतरेगा आरसीबी

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सात में पांच मैच जीतने वाला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अपनी उसी लय को बरकरार रखने जबकि दो बार का चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) नये सिरे से शुरुआत करने मैदान पर उतरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें