आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें शारजाह के मैदान पर आमने-सामने होंगी. विराट कोहली की टीम अबतक ट्रॉफी नहीं जीत पायी है. कोहली की कोशिश होगी कि टीम की चैंपियन बनाकर ही कप्तानी से विदाई लें. कोहली ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.
कोहली की अगुवाई में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था. इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेऑफ में पहुंची थी. मोर्गन के सामने केकेआर की खोयी प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है.
टीम ने 2012 से 2014 के बीच तीन साल के अंदर गौतम गंभीर की अगुवाई में दो बार खिताब जीता था. कागजों पर यह दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला है जो समान रूप से मजबूत हैं, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी है. उसने दोनों टीमों के बीच खेले गये 28 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है.
Also Read: IPL 2021: मैच के पहले विराट कोहली की लेग मसाज की तसवीर हुई वायारल, एक्टर वरुण धवन ने किया ये कमेंट
आरसीबी की टीम हालांकि अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है. वह 14 मैचों में 18 जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. केकेआर सात में से पांच मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया.
मौसम का मिजाज कैसा रहेगा
शारजाह में गर्मी और उमस रहने की संभावना है1 यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. यहां अच्छे क्रिकेट की उम्मीद है. यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद की जा रही है.
कैसा है शारजाह का पिच
शारजाह के पिच को काफी धीमी बतायी जा रही है. यहां बॉल सही से बल्ले पर नहीं आता, जिससे बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं होगा.
हेड-टू-हेड
आरसीबी और केकेआर के बीच अबतक 28 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 15 बार और आरसीबी ने 13 बार मुकाबला जीता है.
आरसीबी की संभावित एकादश
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
केकेआर की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.