IPL 2021: कोरोना के कारण के स्थगित होने के बाद अब फिर से शुरू होने दुबई में शुरू होने जा रहे इंडियन प्रमीयर लीग 2021 (Indian Premier League2021) के लिए सबके मन में यही सवाल है कि टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं. बता दें कि IPL 2021 का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच बाकी बचे 31 मैच खेले जाएंगे. वहीं शनिवार को एक बैठक के दौरान BCCI के अधिकारियों ने आईपीएल में विदेशी भागीदारी के लिए अन्य देशों के बोर्ड के साथ काम करने का फैसला किया है.
बता दें कि IPL 2021 का दूसरे चरण में इंग्लैंड के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की खेलने की आशंका कम लग रही है. इंग्लैंड की टीम 10-14 सितंबर के बीच भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलेगी. ऐसे में खिलाड़ियों का तुरंत फिर आईपीएल के लिए पहुंचना कोरोना के दौर में मुश्किल होगा. जबकि इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर से टी-20 सीरीज खेलनी है. आइपीएल की विभिन्न टीमों में इंग्लैंड के 11 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं. बटलर, जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हैं, तो वहीं, मोइन अली और सैम कुरेन CSK के लिए खेलते हैं.
Also Read: Tokyo Olympics में इस महिला तैराक ने मचाया तहलका, एक या दो नहीं बल्कि जीते चार गोल्ड समेत 7 मेडल
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम यूएई में होने वाले विश्व कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी. जानकारी के मुताबिक सितंबर के महीने न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में सीरीज खेलेगी. यूएई में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज सितंबर में ही होने वाली है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान केन विलियमसन, मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, चेन्नई सुपर किंग्स के मिचेल सैंटनर सहित कई कीवी खिलाड़ी आईपीएल में नजर नहीं आएंगे.