IPL 2021: कोहली की टीम RCB के लिए एक दिन में आयी एक अच्छी और एक बुरी खबर, टीम से जुड़ा ये धाकड़ बल्लेबाज
IPL 2021: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऑलराउंडर खिलाड़ी डैनियल सैम्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. सैम्स को फिलहाल आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
IPL 2021: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक ही दिन एक अच्छी और एक बुरी खबर सामने आयी. अच्छी खबर यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी हो गयी है. उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वह पिछले दिनों कोरोना संक्रमिक हो गये थें. वहीं कोहली के टीम का एक और खिलाड़ी बुधवार को कोरोना के चपेट में आ गया है.
Bold Diaries: Devdutt Padikkal joins the RCB camp after testing negative for COVID-19. He’s healthy, feeling better and raring to go. Here’s a message to all RCB fans from Devdutt.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/BtVszNABJW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
वहीं आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऑलराउंडर खिलाड़ी डैनियल सैम्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. सैम्स को फिलहाल आइसोलेशन में भेज दिया गया है. RCB ने दोनों बात की जानकारी खुद ट्वीट करकेदी. RCB ने अपने ट्वीट में कहा कि सैम्स जब 3 अप्रैल को टीम होटल पहुंचे थे, तब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था और अब दूसरे टेस्ट में वह पॉजिटिव पाये गये हैं.
वहीं बता दें कि देवदत्त की वापसी से RCB टीम की बल्लेबाजी मजबूती होगी. देवदत्त ने UAE में आयोजित की गई IPL 2020 में RCB के लिए एक काफी महत्पूर्ण साबित हुए थें. उन्होंने 15 आईपीएल खेलों में 31.53 की औसत से 473 रन बनाए और आईपीएल के एक सत्र में एक अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी बनाया. कर्नाटक के क्रिकेटर ने हाल ही में समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा.
सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 43.60 की औसत से कुल 218 रन बनाए. वहीं पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी सात मैचों में 147.40 की औसत से 737 रन बनाए, जो इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा रन स्कोर था. मालूम हो कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच 9 अप्रैल को आईपीएल 2021 का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा.