17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: तीसरा खिताब जीतने के लिए अपनी इस कमजोरी पर काबू पाना चाहेगा KKR, टीम के इस खिलाड़ी पर रहेंगी सबकी नजरें

IPL 2021 : इयोन मोर्गन पहली बार पूरे टूर्नामेंट के लिए केकेआर की कप्तानी संभालेंगे. इस तरह से उसके पास सीमित ओवरों की क्रिकेट का सफल कप्तान होगा.

IPL 2021 : गौतम गंभीर के जाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आयी, लेकिन आइपीएल में दो बार की चैंपियन टीम नौ अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में सही संयोजन तैयार करके खोया जादू हासिल करने की कोशिश करेगी. यूएई में खेले गये पिछले टूर्नामेंट में सलामी जोड़ी से लेकर मध्यक्रम और फिनिशर तक केकेआर की टीम जूझती हुई नजर आयी.

टूर्नामेंट के बीच में कप्तान भी बदला गया, लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा. वेस्टइंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के नहीं चल पाने के कारण केकेआर गंभीर युग के बाद लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहा था. केकेआर को इस सत्र का अभियान 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में शुरू करना है और टीम पिछली कमजोरियों से सबक लेकर नये सिरे से शुरुआत करने के लिए प्रतिबद्ध होगी.

ये है KKR की कमजोरी

केकेआर की कमजोरी उसका स्पिन विभाग है. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले साल पांच मैचों में केवल एक विकेट हासिल कर पाये थे. गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 की उसकी खिताबी जीत के नायक रहे नारायण भी नहीं चल पा रहे हैं. पिछले साल नारायण को संदिग्ध एक्शन के लिए चेतावनी मिली थी, जिसके कारण वह चार मैच नहीं खेल पाये थे.

Also Read: IPL 2021 पर छाया Corona का साया, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 8 ग्राउंड स्टाफ पाए गए कोरोना पॉजिटिव
पहली बार पूरे टूर्नामेंट में केकेआर की कमान संभालेंगे मॉर्गन

इयोन मोर्गन पहली बार पूरे टूर्नामेंट के लिए केकेआर की कप्तानी संभालेंगे. इस तरह से उसके पास सीमित ओवरों की क्रिकेट का सफल कप्तान होगा. इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ने पिछले साल टूर्नामेंट के बीच में कमान संभाली थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने स्वयं अच्छा प्रदर्शन किया था तथा 14 पारियों में 418 रन बनाये थे. उन्होंने डेथ ओवरों में लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का भी खुलकर प्रदर्शन किया तथा सर्वाधिक 24 छक्के लगाये थे.

कमिंस पर होंगी निगाहें : केकेआर के पास प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज है, लेकिन निगाहें आॅस्ट्रेलियाई सुपरस्टार पैट कमिंस पर टिकी रहेंगी. उनका साथ देने के लिए लॉकी फर्ग्यूसन हैं. एक अन्य रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 17 विकेट लिये थे, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है.

ये KRR की टीम 

टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सीफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजनह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.

KKR दो बार रही है विजेता 

वर्ष परिणाम

  • 2008 छठा

  • 2009 आठवां

  • 2010 छठा

  • 2011 चौथा

  • 2012 विजेता

  • 2013 सातवां

  • 2014 विजेता

  • 2015 पांचवां

  • 2016 चौथा

  • 2017 तीसरा

  • 2018 तीसरा

  • 2019 पांचवां

  • 2020 पांचवां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें