IPL 2021 CSK vs PBKS: चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

IPL 2021 CSK vs PK LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के आठवें मुकाबले में आज महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने सामने होंगी. आज खेले जाने वाले मुकाबले में जहां चेन्नई सुपर किंग्स को आइपीएल में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी तो वही पंजाब की टीम अपने जीत से सिलसिले को आगे रखना चाहेगी. चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से हराया, जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से मात दी. वहीं कल खेले गये मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से मात देकर अपनी पहली जीत हासिल की. आइपीएल 2021 से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2021 10:46 PM

मुख्य बातें

IPL 2021 CSK vs PK LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के आठवें मुकाबले में आज महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने सामने होंगी. आज खेले जाने वाले मुकाबले में जहां चेन्नई सुपर किंग्स को आइपीएल में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी तो वही पंजाब की टीम अपने जीत से सिलसिले को आगे रखना चाहेगी. चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से हराया, जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से मात दी. वहीं कल खेले गये मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से मात देकर अपनी पहली जीत हासिल की. आइपीएल 2021 से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी. टॉस जीतकर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और 20 ओवर में पंजाब 106 रन ही बना सकी. चेन्नई ने 6 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य का हासिल कर लिया.

सोमवार को बेन स्टोक्स की होगी सर्जरी, 12 सप्ताह के लिए खेल से बाहर

इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के बायें हाथ की फ्रैक्चर तर्जनी ऊंगली की सोमवार को लीड्स में सर्जरी होगी जिससे वह लगभग के 12 सप्ताह के लिए खेल से दूर रहेंगे. स्टोक्स के दोबारा हुए एक्स-रे और सीटी स्कैन से बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में फैक्चर का पता चला था. उन्हें यह चोट आईपीएल के मैच के दौरान लगी. वह अभी अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ है लेकिन शनिवार को इंग्लैंड रवाना होंगे.

विलियमसन ने कहा- उम्मीद है एक हफ्ते में पूरी तरह फिट हो जाऊंगा

कोहनी की चोट के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के इंडियन प्रीमियर लीग में पहले दो मैचों से बाहर रहे न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन अच्छी तरह उबर रहे हैं और उनके एक हफ्ते के अंदर पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है.

वानखेड़े की पिच किसे करेगी मदद 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर इस सीजन में अब तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है. जिसमें स्पिन गेंदबाजो के नाम केवल 2 ही विकेट हैं और वहीं तेज गेंदबाजो ने अभी तक 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं.

इस टीम के साथ उतर सकती है चेन्नई 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर.

मुंबई के मौसम का हाल 

शुक्रवार को मुंबई में एक बार काफी उमस भरा मौसम रहने वाला है जिसमें गेंदबाजों को गेंद थामने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

दोनों टीमों का ऐसा रहा है रिकॉर्ड

आइपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमों ने 23 मैच खेले हैं. इनमें से 14 में सीएसके की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब ने बाकी के 9 मैच जीते हैं.

ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन 

पंजाब किंग्स - केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

पंजाब के बल्लेबाजों में है दम 

पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाये, जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रन का योगदान दिया. पंजाब के लिए चिंता का सबब उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि गेंदबाजी है.

चेन्नई आज करेगी वापसी ? 

पहले मैच में सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम करन ने 34 रन का योगदान दिया था. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और धौनी उस मैच में नहीं चल सके थे.

आज चेन्नई और पंजाब की होगी भिड़ंत

आज महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने सामने होंगी. आज खेले जाने नाले मुकाबले में जहां चेन्नई सुपर किंग्स को आइपीएल में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी.

राजस्थान को मिली पहली जीत

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में अपना खाता खोल लिया है. डेविड मिलर और क्रिस मौरिस की तूफानी पारियों से गुरूवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराया.

अंतिम पांच ओवरों में राजस्थान ने की वापसी

रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर मे जीत के लिए 58 रन की दरकार थी. मिलर ने आवेश की गेंद पर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसी ओवर में लगातार दो छक्कों के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर लांग आन पर यादव को कैच दे बैठे. उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे.

IPL में पहली बार कोरोना सब्स्टीट्यूट शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कोरोना सब्स्टीट्यूट शामिल किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स कोरोना संक्रमित अक्षर पटेल के शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर शम्स मुलानी को जोड़ा है, वहीं चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version