IPL 2021 KKR vs SRH : हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा भारी, देखें संभावित प्लेइंग 11, पिच और मौसम की रिपोर्ट
ipl 2021, srh vs kkr, head to head, Probable playing 11, pitch and weather report आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला आज शाम कोलकाता और हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में मौजूदा सीजन का यह दूसरा मैच होगा. दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतने की हर संभव कोशिश करेगी. दोनों टीमों ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. केकेआर दो बार चैंपियन रही है, जबकि हैदराबाद की टीम एक बार खिताब अपने नाम किया है.
-
आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में हैदराबाद और केकेआर के बीच भिड़ंत
-
मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाएगा
-
केकेआर की टीम दो बार आईपीएल चैंपियन रही है, जबकि हैदराबाद की टीम एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है
आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला आज शाम कोलकाता और हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में मौजूदा सीजन का यह दूसरा मैच होगा. दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतने की हर संभव कोशिश करेगी. दोनों टीमों ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. केकेआर दो बार चैंपियन रही है, जबकि हैदराबाद की टीम एक बार खिताब अपने नाम किया है.
आइये आईपीएल में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है उसे जानें. साथ ही ये भी जानें किस प्लेइंग इलेवन के साथ ये टीमें मैदान पर उतर सकती हैं.
कोलकाता और हैदराबाद आईपीएल में 19 बार हो चुकी हैं आमने-सामने
कोलकाता और हैदराबाद आईपीएल में अब तक 19 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर की टीम 12 बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, जबकि हैदराबाद की टीम 7 बार केकेआर को हरा चुकी है.
चेपक में दोनों टीमों का प्रदर्शन खराब
चेपक स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन खराब रहा है. यहां केकेआर की टीम 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे केवल दो ही मैच में जीत मिली है. जबकि हैदराबाद की टीम अपना सभी 3 मैच गवां चुकी है. हालांकि इसी मैदान पर कोलकाता की टीम आईपीएल 2012 का खिताब भी अपने नाम किया था.
पिच रिपोर्ट : चेपक स्टेडियम का पिच काफी स्लो माना जाता है. यहां स्पिनरों को मदद मिलती रही है. हालांकि आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में तेज गेंदबाजों ने सबसे अधिक 11 विकेट निकाले थे, जबकि स्पिनरों को केवल दो विकेट ही मिले थे.
मौसम रिपोर्ट : चेन्नई में आज शाम 28 से लेकर 30 डिग्री तक तापमान रह सकता है. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
आईपीएल 2020 के टॉप खिलाड़ी : आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ियों में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 548 रन बनाये थे. जबकि मनिष पांडे ने 425 रन बनाये थे. वहीं केकेआर की ओर से शुभमान गिल ने 440 रन बनाये थे. गेंदबाजों की अगर बात करें तो पिछली बार हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 20 विकेट लिये थे. जबकि टी नटराजन ने 16 विकेट चटकाये थे. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 17 विकेट लिये थे.
हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर (c), रिद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर / केदार जाधव, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन.
केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (C), दिनेश कार्तिक (WK), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन / सुनील नरेन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती
Posted By – Arbind Kumar Mishra