IPL 2021, MI vs DC: हिटमैन रोहित ने ऐसा लगाया छक्का की धवन से लेकर दर्शकों की 360° घुमी गर्दन, देखें VIDEO

IPL 2021, MI vs DC : वहीं मैच के दौरान चौथा ओवर करने आए अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन आए. इस ओवर में रोहित ने एक छक्का और एक चौका लगाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 8:48 PM

IPL 2021, MI vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 13वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करने आये आए मुंबई इंडियंस की शरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में क्विंटन डी कॉक आउट हो गये. पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान टीम की कमान संभाली और कई दर्शनीय शॉट लगाए.

https://twitter.com/putitdownx/status/1384515840775622660

वहीं मैच के दौरान चौथा ओवर करने आए अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन आए. इस ओवर में रोहित ने एक छक्का और एक चौका लगाया. वहीं अश्विन के इस ओवर में जो छक्का लगाया उसे देखने के लिए दर्शकों को अपना गर्दन 360° घुमानी पड़ी. बता दें कि ऑफ स्पिनर आर अश्विन को लगातार दूसरा ओवर मिला. उन्होंने चौथे ओवर में 15 रन दिए.

Also Read: IPL 2021, MI vs DC LIVE Score: मुंबई को लगा झटके पे झटका, कप्तान रोहित के बाद हार्दिक पांड्या आउट, आधी टीम लौटी पवेलियन

बता दें कि 11वें ओवर में ऑफ स्पिनर ललित यादव ने क्रुणाल पंड्या को आउट किया. टीम ने 81 रन पर पांच विकेट खो दिये हैं. मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है. वहीं दिल्ली की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है. लुकमान मेरीवाला और क्रिस वोक्स की जगह पर शिमरोन हेटमायर और अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. मुंबई इंडियंस पिछले साल की विजेता टीम है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स उपविजेता टीम है.

इस टीम के साथ खेल रही हैं दोनों टीमें 

  • दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, कगिसो रबाडा, अमिक मिश्रा, हिटमायर

  • मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जे यादव, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Next Article

Exit mobile version