IPL 2021 : धोनी का धमाका, दिल्ली को 4 विकेट से हराकर चेन्नई 9वीं बार फाइनल में

हार के बावजूद दिल्ली को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. बैंगलोर और केकेआर के विजेता टीम से दिल्ली की भिड़ंत होगी. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. जिसे धोनी ने लगातार तीन चौका जड़कर हासिल कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2021 6:26 AM

CSK vs DC Qualifier 1 IPL 2021 धोनी की धमाकेदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर 9वीं बार फाइनल में जगह बना लिया. दिल्ली के स्कोर 172 रन का पीछा करते हुए चेन्नई ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

हार के बावजूद दिल्ली को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. बैंगलोर और केकेआर के विजेता टीम से दिल्ली की भिड़ंत होगी. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. जिसे धोनी ने लगातार तीन चौका जड़कर हासिल कर लिया.

Also Read: IPL 2021: धोनी बने प्ले-ऑफ खेलने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान, पंत ने भी बनाया अनोखा रिकॉर्ड

आखिरी ओवर में धोनी का धमाल

आखिरी ओवर में रोमांच अपने चरम पर था. सांस थम जाने वाली स्थिति थी. लेकिन धोनी ने एक बार फिर से बेस्ट फीनिशर की भूमिका निभायी और उन्होंने लगाातार तीन चौके जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रन चाहिए थे. टॉम कुरेन की पहली गेंद पर मोईन अली का विकेट गिर गया. उसके बाद स्ट्राइक पर आये धोनी ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. उसके बाद धोनी ने तीसरी गेंद पर भी चौका जड़ दिया. चौथी गेंद वाइट रही और फिर चौथी गेंद पर धोनी ने चौका जड़कर मुकाबला जीत लिया.

Also Read: IPL 2021 Eliminator: बैंगलोर और कोलकाता की भिड़ंत, विराट कोहली और मोर्गन की कप्तानी की परीक्षा

चेन्नई की ओर से गायकवाड़ ने सबसे रन बनाये. उन्होंने 50 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन बनाये. इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 44 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 63 रन बनाये. मोईन अली ने 12 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाये.

शॉ और पंत के अर्धशतक से दिल्ली ने बनाया 172 रन

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले क्वालीफायर में पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया.

शॉ ने 34 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाये. जबकि पंत ने 35 गेंद, तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाये. शिमरोन हेटमायर ने 24 गेंद में 37 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और एक छक्का जमाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 50 गेंद में 83 रन की साझेदारी निभायी.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये जोश हेजलवुड ने 29 देकर दिल्ली को पॉवरप्ले में शुरुआती दो विकेट झटके दिये जबकि आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने साव का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. मोईन अली ने 27 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. ड्वेन ब्रावो ने तीन ओवर में 31 रन देकर एक विकेट झटका.

Next Article

Exit mobile version