आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एमएस धौनी रॉकस्टार लुक (ms dhoni new rockstar look) में नजर आ रहे हैं. एमएस ने अलग-अलग रंग के कपड़े पहन रखे हैं और उनके बाल भी कई रंगों से रंगे हैं. धौनी का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा गया था.
दरअसल आईपीएल 2021 के दूसरे फेज शुरू होने से पहले धौनी का नया ऐड वीडियो सामने आया है. जिसमें धौनी आईपीएल फेज टू के रोमांच के बारे में बता रहे हैं. रॉकस्टार लुक में धौनी डांस करते हुए कहते हैं, मेहरबान-साहेबान, आईपीएल के कदरदान. बच्चा पहलवान.
धौनी आगे कहते है, इंटरवेल के बाद आएगा दूसरे हाफ का तूफान. डार्लिंग ड्रामा है, सस्पेंस है, क्लाइमैक्स है, गब्बर है, हिटमैन है, हेलीकॉप्टर का टेकऑफ है. किंग है, प्लेऑफ है, सुपरओवर है. पहला हाफ तो सिर्फ झांकी है, आईपीएल के दूसरे हाफ का असली पिक्चर बाकी है.
🎺🎺🎺 – #VIVOIPL 2021 is BACK and ready to hit your screens once again!
Time to find out how this blockbuster season concludes, 'coz #AsliPictureAbhiBaakiHai!
Starts Sep 19 | @StarSportsIndia & @DisneyPlusHS pic.twitter.com/4D8p7nxlJL
— IndianPremierLeague (@IPL) August 20, 2021
मालूम हो आईपीएल के ऑफिशियल ब्राडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने महेंद्र सिंह धौनी का नया ऐड बनाया है. जिसे इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इससे पहले भी आईपीएल 2021 के धौनी ने कई वीडियो ऐड तैयार किये थे, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
इंडियन प्रीमियर लीग ने धौनी के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, वीवो आईपीएल 2021 एक बार फिर से आपकी स्क्रीन पर वापस आने के लिए तैयार है. आगे लिखा, यह जानने का समय आ गया है कि ब्लॉकबस्टर सीजन का समापन कैसा होने वाला है. फिर हैशटैग के साथ लिखा, क्योंकि असली पिक्चर अभी बाकी है.
Also Read: IND vs ENG 3rd Test: हेडिंग्ले की पिच देखकर विराट कोहली परेशान, अश्विन के खेलने पर सस्पेंस कायम
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने वाले हैं. जिसमें पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. मौजूदा सीजन में दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि धौनी की टीम सीएसके दूसरे स्थान पर है. धौनी की टीम ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.