IPL Schedule: टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के बीच होगा जोरदार मुकाबला, इस प्लेइंगXI के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
IPL Schedule : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अब तक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. ऐसे में विराट कोहली और टीम की कोशिश होगी कि वह आईपीएल 2021 में इस सूखे को खत्म करें. बता दें मुंबई (Mumbai Indians) ने सर्वाधिक पांचवीं बार खिताब जीता है.
-
देश के छह शहरों में नौ अप्रैल से 30 मई के बीच खेला जाएगा IPL
-
कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी.
-
फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
IPL Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीज़न यानी आईपीएल 2021 09 अप्रैल से 30 मई के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 14वें सीज़न का पहला मैच 09 अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा. भारत के कप्तान और उपकप्तान के बीच पहली जंग जबरदस्त होने की उम्मीद है.
बता दें कि पिछले साल IPL के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मैच खेला गया था. इस मुकाबले को धोनी की सीएसके ने जीता था, लेकिन वह पहली बार प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. वहीं मुंबई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया था. बता दें मुंबई ने सर्वाधिक पांचवीं बार खिताब जीता था.
Here you go 🗓️⏰🏟️ https://t.co/ZE7xfTSAgm pic.twitter.com/19QtZ8HQPE
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 7, 2021
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. ऐसे में विराट कोहली और टीम की कोशिश होगी कि वह आईपीएल 2021 में इस सूखे को खत्म करें. इस साल फ्रैंचाइजी ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया और 8 नएखिलाड़ी खरीदे हैं. मुंबई इंडियंस 09 अप्रैल को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी, जो टूर्नामेंट का पहला मैच भी होगा. यह मैच चेन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
The moment we've all been waiting for! The fixtures for #IPL2021 are out! 🤩
Which RCB game are you looking forward to the most, 12th Man Army?🤔#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/WXj353JQqc
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 7, 2021
इस प्लेइंगXI के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – कोहली (कप्तान), , ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, डैनियल क्रिस्टियन, हर्षल पटेल, देवदत्त पडीक्कल, यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, काइल जेमीसन, केन रिचर्डसन या एडम जाम्पा या नवदीप सैनी.
-
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्रिस लिन, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, नाथन कुल्टर नाइल, जिमी नीशम.