21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021, SRH vs MI: रोहित के पलटन से आज भिड़ेगी ऑरेंज आर्मी, ऐसी हो सकती है मुंबई और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

IPL 2021, SRH vs MI: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से आज होगा.

IPL 2021, SRH vs MI: इंडियन प्रीमयर लीग के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से आज होगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरना चाहेंगी. लगातार दो हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज का मैच जीक कर अपना खाता खोलाना चाहेगी तो वहीं पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी.

सनराइजर्स को जीत की तलाश 

डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है. पहले दो मैचों में टीम को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. कप्तान वॉर्नर के अंतिम एकादश के चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं. जॉनी बेयरस्टा और रिद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर को खिलाने पर लोगों ने सवाल उठाए हैं, जबकि साहा सलामी बल्लेबाज के रूप में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आये.

Also Read: CSK vs PBKS: दीपक चाहर ने मैच से पहले शमी के छुए पैर, फिर मैदान पर उनकी गेंदों ने पंजाब पर ढहाया कहर, देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मजेदार तस्वीर
अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी मुंबई 

वहीं पिछले मैच के बाद मुंबई की टीम लय में नजर आ रही है. पिछले मैच में रोहित शर्मा ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी वहीं, क्विन्टन डी कॉक की वापसी से मुंबई मजबूत हुई है. सूर्यकुमार ने दोनों मैचों में शानदार पारियां खेली हैं. मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है. ट्रेंट बोल्ट और बुमराह अकेले अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं. वहीं पिछले मैच में दीपक चाहर ने चार विकेट झटक कर लय मेंनजर आ रहे हैं.

इन टीमों के साथ उतर सकती है दोनों टीमें 

  • मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

  • सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, अब्दुल समाद, जेसन होल्डर, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, टी नटराजन

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें