आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मुकाबले यूएई (UAE) में 19 सितंबर से लेकर 11 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. दुनिया के सबसे फेमस लीग की शुरुआत से पहले आईपीएल 2021 में बड़ा बदलाव किया गया है.
दरअसल इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण फैसला लिया गया है कि आईपीएल मुकाबले के दौरान अगर कोई बल्लेबाज गेंद को मार कर स्टैंड पर पहुंचा देता है, तो फिर उससे वापस मैच नहीं कराया जाएगा. बल्कि उसकी जगह पर दूसरी गेंद से अंपायर मैच करायेंगे.
गेंद को सैनिटाइज कर रख दिया जाएगा लाइब्रेरी में
दरअसल स्टैंड में गेंद को वापस मैदान पर न लेकर उसे सैनिटाइज कर लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा. इससे पहले नियम बनाया गया था कि स्टैंड में गयी गेंद को वापस लेकर पहले सैनिटाइज किया जाता था, फिर उससे मुकाबले होते थे.
फैन्स को आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों में मिल सकती है इंट्री
आईपीएल 2020 के बचे हुए मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबुधाबी में कराये जाएंगे. मौजूदा सत्र में दर्शकों को इंट्री मिल सकती है. दर्शकों की इंट्री को देखकर ही आईपीएल में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. मालूम हो भारत में आईपीएल 2021 के 29 मुकाबले खेले गये थे, लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आपात स्थिति में इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला बीसीसीआई ने लिया.