IPL 2021: रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग, चौथे स्थान के लिए इन चार टीमों के बीच लड़ाई हुई और तेज
IPL 2021: चौथे स्पॉट के लिए चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. मुंबई इंडियंस हालांकि खराब नेट रन रेट की वजह से पिछड़ती नज़र आ रही है.
IPL 2021 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और इसी के साथ प्लेऑफ की जंग भी और रोमांचक होते जी रही है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा.इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की इस जीत से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
जीत का मतलब है कि राजस्थान के अब 12 मैचों में दस अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स को केकेआर (kolkata knight riders) के साथ अभी एक मैच खेलना है इसका मतलब है कि इन दोनों में से कोई एक टीम ही प्लेऑफ में पहुंच सकती है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है. 12 मैच खेलने के बाद मुंबई का स्कोर 10 है और वह प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर हैं.
चाहिए सिर्फ एक जीत : कोहली की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने के दावेदार में सबसे अागे है. बेंगलुरु का मुकाबला पंजाब से, हैदराबाद और दिल्ली से बचा है. एक भी मैच जीतने में सफल रही, तो प्लेऑफ में जगह बना लेगी.
जीतने होंगे दोनों मैच: पंजाब किंग्स के दो मैच बचे हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे और दुआ करनी होगी कि केकेआर और मुंबई अपना एक मैच गंवा दे. पंजाब का मैच बेंगलुरु और चेन्नई से हैं.
राजस्थान व हैदराबाद हराना ही होगा : चौथे स्थान पर जगह बनाने के लिए मुंबई को राजस्थान और हैदराबाद को हराना होगा. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गया है. पंजाब और केकेआर के एक मैच हारने पर ही मुंबई अंतिम चार में जगह बनायेगी.
करो या मरो की स्थिति : कोलकाता नाइट राइडर्स भी प्ले ऑफ का दावेदार है, लेकिन इसे भी अपना सभी मैच जीतने होंगे. एक मैच हारने पर भी केकेआर बाहर हो सकता है.