IPL 2021 Points Table: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खले गए एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया. सोमवार को आइपीएल के 14वें सीजन का चौथा मुकाबला खेला गया, अब तक सभी 8 टीमों में अपने एक-एक मुकाबले खेल चुकी है. आइए जानते हैं कि चार मुकाबलों के बाद आईपीएल 2021 अंक तालिका में टॉप पर कौन है और किसके ऑरेंज और पर्पल कैप पर अपना कब्जा बनाया है.
-
दिल्ली कैपिटल्स : (मैच 1, जीत 1, हार 0, अंक 2, नेट रन रेट +0.779)
-
कोलकाता नाइट राइडर्स : (मैच 1, जीत 1, हार 0, अंक 2, नेट रन रेट +0.50)
-
पंजाब किंग्स :(मैच 1, जीत 1, हार 0, अंक 2, नेट रन रेट +0.20)
-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :(मैच 1, जीत 1, हार 0, अंक 2, नेट रन रेट +0.05)
-
राजस्थान रॉयल्स : (मैच 1, जीत 0, हार 1, अंक 0, नेट रन रेट -0.20)
-
मुंबई इंडियंस :(मैच 1, जीत 0, हार 1, अंक 0, नेट रन रेट -0.05)
-
सनराइजर्स हैदराबाद : (मैच 1, जीत 0, हार 1, अंक 0, नेट रन रेट -0.50)
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर अपनी बड़ी जीत दर्ज करने के बाद वह अंक तालिका में टॉप पर हैं. वहीं केकेआर नेट रन रेट के आधार पर नंबर 2 पर है जबकि कल मिली जीत के बाद पंजाब की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं चौथे स्थान पर कोहली की आरसीबी का स्थान है. डीसी बनाम सीएसके मैच को छोड़कर, इस आईपीएल के सभी चार मैचों में करीबी मुकाबले हुए हैं, जिसने नेट रन रेट पर भी टीमों के बीच कम अंतर सुनिश्चित किया है.
वहीं बात अगर सबसे ज्यादा रन बनाने की करे तो अभी तक खेले गये सभी मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. वहीं कल खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 119 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है. सैमसन के बाद केएल राहुल (91), शिखर धवन (85), नीतीश राहान (80), और पृथ्वी शॉ (72) हैं.
वहीं पर्पल कैप आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास है, जिन्होंने आईपीएल 2021 के शुरुआती मैच में 5 विकेट लिए थे. डेब्यूटेंट चेतन सकारिया और अर्शदीप सिंह अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं दिल्ली के आवेश खान चौथे स्थान पर हैं.