IPL 2021: आईपीएल को मिल सकता है नया चैंपियन, इन तीन टीमों के बीच कड़ी टक्कर
आईपीएल का खिताब अबतक 5 टीमें ही जीत पायी हैं. जिसमें मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार, चेन्नई ने तीन, केकेआर ने दो और राजस्थान व हैदराबाद ने एक-एक बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. दिल्ली, आरसीबी और पंजाब किंग्स को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य नहीं मिल पाया है.
Indian Premier League 2021 आईपीएल 2021 का धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. लीग चरण के मुकाबले खत्म होने के साथ ही प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. आईपीएल 14 में सबसे बड़ा उलटफेर होने की संभावना जतायी जा रही है. क्रिकेट के पंडितों का अनुमान है कि इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिल सकता है.
आईपीएल का खिताब अबतक 5 टीमें ही जीत पायी हैं. जिसमें मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार, चेन्नई ने तीन, केकेआर ने दो और राजस्थान व हैदराबाद ने एक-एक बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. दिल्ली, आरसीबी और पंजाब किंग्स को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य नहीं मिल पाया है.
Also Read: IPL 2021: दूसरे सीजन में इस वजह से हार रही है रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, जहीर खान ने खोला राज
प्वाइंट टेबल में इस समय चोटी की तीन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं. जिसमें धोनी की अगुआई वाली टीम चेन्नई ने 10 मैचों में 8 जीत और दो हार के बाद 16 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है.
Also Read: IPL 2021: केकेआर को बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी
जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम भी 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली और चेन्नई के बीच नंबर वन को लेकर जोरदार टक्कर देखा जा रहा है. तीसरे स्थान पर विराट कोहली की आरसीबी है. आरसीबी के अभी 12 अंक हैं.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई के लिए आईपीएल 2021 अच्छा नहीं रहा. टीम 10 मुकाबलों में केवल 4 जीत और 6 हार के बाद 8 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गयी है. मुंबई पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है.
हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है. चेन्नई, दिल्ली और आरसीबी को दूसरे दौर में जाना तय हो चुका है. चौथी टीम के लिए मुंबई, केकेआर, पंजाब और राजस्थान के बीच कड़ी टक्कर है. चारों टीमों के अंक इस समय 8-8 हैं. हैदराबाद को अगर राजस्थान की टीम हराने में कामयाब होती है, तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. अगर हार मिलती है, तो सीधे 7वें स्थान पर 8 अंक लेकर पहुंच जाएगी.
मुंबई, चेन्नई, आरसीबी, केकेआर, पंजाब को और चार-चार मुकाबले खेलने हैं. इसी में बड़ा उलटफेर हो सकता है. मुंबई का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रह रहा है. रोहित शर्मा और डीकॉक को छोड़कर उसके कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं. वैसे में पांच बार की चैंपियन टीम पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
पंजाब किंग्स भी अच्छा खेलने के बाद भी आखिरी चंद गेंदों में मैच गंवाने का रिकॉर्ड बना लिया है. इस बीच केकेआर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. टीम में सभी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और बड़ा उलटफेर के लिए टीम तैयार है.