23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: राजस्थान की बढ़ गयी टेंशन, रिप्लेसमेंट में आए ‘सिक्सर किंग’ एविन लुईस हुए चोटिल

सीपीएल के फाइनल मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान लुईस को यह चोट लगी है. एक चौका बचाने के दौरान लुईस गिर पड़े और उनके बायें कंधे में चोट लग गयी. इस चोट के बाद मैदान में फिजियो ने उन्हें उपचार दिया

नयी दिल्ली : 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे सीजन में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ सकती है. धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुईस चोटिल हो गये हैं. लुईस ने हाल ही में संपन्न हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन इसी लीग के दौरान उनको चोट लग गयी है.

Also Read: IPL 2021: आईपीएल से पहले डिविलियर्स ने मचाया गदर, 7 चौके और 10 छक्के की मदद से जमाया तूफानी शतक

दरअसल सीपीएल के फाइनल मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान लुईस को यह चोट लगी है. एक चौका बचाने के दौरान लुईस गिर पड़े और उनके बायें कंधे में चोट लग गयी. इस चोट के बाद मैदान में फिजियो ने उन्हें उपचार दिया, लेकिन फिर भी उन्हें थोड़ी देर के लिए बाहर जाना पड़ा. लुईस जब बल्लेबाजी करने आए तो माना गया कि कि उनकी चोट गंभीर नहीं थी, लेकिन वे सिर्फ 6 रन ही बना सके.

अब 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के दूसरे सीजन में राजस्थान को लुईस से काफी उम्मीदे हैं. लुईस की चोट अगर ज्यादा हुई तो वे खेल नहीं पायेंगे. राजस्थान की टीम पहले से ही अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से संकट में है. जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा ऑर्चर जैसे खिलाड़ी पहले ही नाम वापस ले चुके हैं. ऐसे में लुईस टीम के लिए खास हैं.

Also Read: IPL 2021 खेलने से किस टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में होगा सबसे ज्यादा फायदा, जानें एक्सपर्ट की राय

बता दें कि लुईस कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहे. इस समय लुईस शानदार फॉर्म में हैं. उन्हें सीपीएल में सिक्सर किंग भी कहा गया था. इस लीग में लुईस ने 11 मैच खेले. 47 से ज्यादा के औसत से लुईस ने 426 रन बना डाले. इस टूर्नामेंट में लुईस ने 25 चौके और 38 छक्के जमाए. उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक बनाया.

आईपीएल 2021 के पहले सीजन में हुए मुकाबलों में राजस्थान का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. राजस्थान ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन मैच राजस्थान ने जीते हैं और 4 में टीम को हार मिली. प्वाइंट टेबल में राजस्थान 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम का प्रयास होगा कि बाकी ज्यादातर मैचों में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में ऊपर आ जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें