IPL 2021: जीत के बाद रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने गाया गाना, Video में देखें फिर धोनी ने क्या किया
सीएसके के लिए जीत के जश्न के हीरो रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो थे. दोनों को मैच के बाद चैट सत्र में लोकप्रिय सीएसके थीम गीत 'वी आर द चेन्नई बॉयज' गाते हुए देखा गया.
नयी दिल्ली : एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शुक्रवार को दुबई में हुए आईपीएल 2021 फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रन से हराकर अपना चौथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीता. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम उम्मीदों से गुलजार था क्योंकि सीएसके जीत के करीब पहुंच गई थी. जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, सीएसके के प्रशंसक खुशी से झूम उठे.
सीएसके के लिए जीत के जश्न के हीरो रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो थे. दोनों को मैच के बाद चैट सत्र में लोकप्रिय सीएसके थीम गीत ‘वी आर द चेन्नई बॉयज’ गाते हुए देखा गया. क्लिप को आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो क्रिकेट प्रशंसकों के बीच तुरंत हिट हो गया. इसे 12 घंटे से भी कम समय में 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
Also Read: IPL 2021: चैंपियन बनने के बाद धोनी अब क्रिकेट को कहेंगे अलविदा! रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
पोस्ट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि अगले साल टाइटल डिफेंड करने और इसे 5-5 करने का समय आ गया है. जीम के बाद पूरी टीम ने भव्य तरीके से जश्न मनाया. इतना ही नहीं सीएसके के फ्रेंचाइजी ने कहा कि जब धोनी एंड कंपनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड के बाद इंडिया लौटेगी तो एक और जश्न मनाया जायेगा. चेन्नई के फैन्स ने भी इस जीत पर अपनी खुशी जाहीर की है.
M. O. O. D of the Champions! 😊 🏆#VIVOIPL | #CSKvKKR | #Final | @ChennaiIPL | @msdhoni | @DJBravo47 | @imjadeja
Scorecard 👉 https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/T7J7tr77Z1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
चेन्नई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में केकेआर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और नौ विकेट पर 165 रन ही बना सका. डुप्लेसिस ने तीसरे ओवर में जीवनदान मिलने के बाद पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 59 गेंदों पर 86 रन बनाये जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
Also Read: IPL 2021: माही के लिए फिर दिखी दीवानगी, चेन्नई से दुबई आकर फैन गर्ल ने कही दिल की बात
दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी बल्लेबाज ने इस बीच रुतुराज गायकवाड़ (27 गेंदों पर 32 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 61 और रोबिन उथप्पा (15 गेंदों पर 31 रन, तीन छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 63 रन और मोईन अली (20 गेंदों पर नाबाद 37, दो चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 की उपयोगी साझेदारियां की. उनकी यह पारी चेन्नई के जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई
Posted By: Amlesh Nandan.