लाइव अपडेट
पंजाब ने RCB पर दर्ज की शानदार जीत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2021 के 26वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स से हुआ. इस मुकाबले में पंजाब ने एकतरफा तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 35 रन से मात दी. टॉस गंवाकर पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में आसीबी 8 विकेट पर 145 रन ही बना पायी. केएल राहुल ने 57 गेंद में नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेली तो हरप्रीत बरार ने पहले 17 गेंद में 25 रन बनाए फिर गेंदबाजी में तीन अहम विकेट झटके. 80 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट की आरसीबी की शुरू से ही दबाव में दिखी और एक के बाद एक विकेट गंवाते गयी.
Tweet
मुश्किल में विराट की टीम
इस वक्त बैंगलोर की टीम मुश्किलों में दिख रही है. बैंगलोर को जीत के लिये 30 गेंदों पर चाहिए 85 रन. पहले रजत पाटीदार 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए वहीं सैम्स 0 पर आउट हो गए. 16 ओवर के बाद RCB- 98/7
RCB को लगे बैक टू बैट तीन झटके
RCB को दो गेंदों पर दो झटके लगे हैं. पंजाब के गेंदबाज बरार ने 11वें ओवर में पहले कप्तान कोहली को और फिर अगली ही गेंद पर मैक्सवेल को आउट कर दिया. और फिर अपने अगले ही ओवर में उन्होंने डीविलियर्स को आउट कर दिया. इन तीन विकटों के साथ ही फिलहाल आरसीबी की टीम मुश्किल में नजर आ रही है.
6 ओवर के बाद RCB- 36/1
देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद रजत पाटीदार औक कोहली बैटिंग कर रहे हैं. विराट कोहली 15 गेंदों पर 15 रन और रजट पाटीदार 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. पंजाब के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर - 36/1
RCB की खराब शुरूआत
RCB की खराब शुरूआत हुई है. तीसरे ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल सात रन बना का आउट हो गए. फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 8 गेंदों पर 11 रन और रजत पाटीदार 2 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 3 ओवर के बाद RCB का स्कोर - 22/1
केएल राहुल के आतीशी पारी से पंजाब ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
केएल राहुल 57 गेंदों पर 90 रन और हरप्रीत बरार 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर पंजाब की पारी को खत्म किया. 20 ओवर में 22 रन आए. अब आरसीबी को जीत के लिए 180 रन की जरूरत हैं.
पंजाब को लगा बैक टू बैक झटका
पंजाब को बैक टू बैक चार झटके लगे हैं. गेल, हुड्डा और निकोलस पूरन के बाद शाहरुख खान भी हुए आउट हो गए हैं हुए. डेनियल सैम्स ने क्रिस गेल को आउट कर बैंगलोर को दूसरी सफलता दिलाई. क्रिस गेल 24 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पंजाब का स्कोर 15 ओवर के बाद 119/5
10 ओवर के बाद पंजाब - 99/2
10 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 90 है. केएल राहुल 31 गेंदों पर 36 रन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं क्रिस गेल 22 गेंदों पर 45 रन बना कर आउट हो गए हैं.
अहमदाबाद में आया गेल स्ट्रॉम, एक ही ओवर में जड़े पांच चौके
7 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 है. कप्तान केएल राहुल के साथ क्रिस गेल क्रीज पर मौजूद हैं. प्वारप्ले के अंतिम ओवर 21 रन आए इस ओवर में गेल ने लगातार चार चौके लगाए. केएल राहुल 27 गेंदों पर 24 रन और क्रिस गेल 15 गेंदों पर 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Tweet
पंजाब को लगा पहला झटका
टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने आयी पंजाब किंग्स की शुरूआत एक बार फिर खराब रही. नये बल्लेबाज प्रभासिमरन सिंह 7 रन बना कर आउट हो गए हैं. फिलहाल क्रीज पर कप्तान राहुल का साथ क्रिस गेल दे रहे हैं. चार ओवर के बाद पंजाब का स्कोर - 21/ 1.
तीन ओवर के बाद पंजाब - 18/0
टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने आयी पंजाब किंग्स ने दो ओवर में बिना विकेट खोए 13 रन बना लिये हैं. पंजाब के तरफ से केएल राहुल 10 और प्रभासिमरन सिंह 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स - केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर),प्रभासिमरन सिंह, दीपक हूडा, निकोलस पूरण, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, गेल, एच बरार, राइली मेरेडिथ
Tweet
RCB के टीम में एक बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, काइल जेमीसन, डेनियल सेम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
Tweet
RCB करेगी पहले गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं केएल राहुल की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. बता दें कि इस मैच को जीत कर विराट कोहली की टीम फिर से नंबर वन बनना चाहेगी. वहीं पंजाब को टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमें अब तक 26 मैच खेले जा चुके हैं. इन 26 मैचों में से पंजाब ने 14 मुकाबले जीते हैं वहीं आरसीबी के हाथ 12 मैचों में जीत लगी है.
कहां होगा मैच
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शुक्रवार को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
ऐसी हो सकती है विराट सेना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, डेनियल सेम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
इस टीम के साथ उतर सकती है पंजाब
पंजाब किंग्स - केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, डेविड मलान, दीपक हूडा, निकोलस पूरण, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
ऐसा रहा है रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 26 मैच खेले जा चुके हैं. इन 26 मैचों में से पंजाब ने 14 मुकाबले जीते हैं वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 12 मैच जीते हैं.
पंजाब किंग्स करना चाहेगी वापसी
अंकतालिका में छठे स्थान पर बनी पंजाब किंग्स को छह में से अब तक केवल दो ही मैचों में जीत मिली है. लगातार लचर प्रदर्शन के कारण बैकफुट पर पहुंचे पंजाब किंग्स का आज आरसीबी जैसी मजबूत टीम से पार पाना आसान नहीं होगा.
शानदार फॉर्म में है RCB
आरसीबी इस सीजन शानदार फॉर्म में है. चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के अलावा आरसीबी ने इस सीजन में हर टीम पर अपना दबदबा कायम रखा है. आरसीबी ने अब तक इस सीजन में छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे केवल एक ही मैच में हारी है. बैंगलोर की टीम पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.