RCB vs RR IPL 2021: मैक्सवेल की तूफानी पारी, आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

RCB vs RR आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने राजस्थान के 150 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 17.1 ओवर में 153 रन बनाकर हासिल कर लिया. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 11:08 PM

मुख्य बातें

RCB vs RR आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने राजस्थान के 150 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 17.1 ओवर में 153 रन बनाकर हासिल कर लिया. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया था.

लाइव अपडेट

मैक्सवेल की तूफानी पारी, आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

ग्लैन मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने राजस्थान के 150 रन के लक्ष्य को 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाकर हासिल कर लिया. मैक्स्वेल ने 30 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. मैक्सवेल ने चौका जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाया. मैक्सवेल के अलावा श्रीकर भारत ने 35 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाया. कोहली 25 और पडिक्कल ने 22 रनों की पारी खेली.

आरसीबी को तीसरा झटका, भारत 44 रन बनाकर आउट

आरसीबी को तीसरा झटका भारत के रूप में लगा है. श्रीकर भारत ने 35 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाये. भारत का विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिया.

आरसीबी को दूसरा झटका, कोहली 25 रन बनाकर आउट

आरसीबी को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली 25 रन बनाकर रन आउट हुए. कोहली को रियान पराग ने रन आउट किया. कोहली ने 20 गेंदों का सामना किया, जिसमें चार चौके जमाये.

आरसीबी को पहला झटका, पडिक्कल 22 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 6ठे ओवर में पहला झटका लगा. पडिक्कल को मुस्तफिजुर रहमान ने 22 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.

राजस्थान की ओर से सबसे अधिक रन लुईस ने बनाये

राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. लुईस ने 37 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाये. जबकि जायसवाल ने 22 गेंदों में 3 चौकों की और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाये. उसके बाद सैमसन ने 19 रन और मॉरिस ने 14 रन बनाये. बाकी के बल्लेबाज 10 के आंकड़े को भी नहीं छूआ.

हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी, आरसीबी ने राजस्थान को 149 रन पर रोका

हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन पर रोक दिया. पटेल ने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट चटकाया. जबकि चहल और अहमद ने दो-दो विकेट चटकाये. जॉर्ज गार्टन और डैनियल क्रिश्चियन ने एक-एक विकेट चटकाये.

हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी, राजस्थान को 8वां झटका

हर्षल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को एक ही ओवर में लगातार दो झटका दिया. पटेल ने आखिरी ओवर में पहले रियान पराग को 9 के स्कोर पर आउट किया, फिर क्रिस मॉरिस को 14 के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.

राजस्थान को 6ठा झटका, लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर आउट

राजस्थान को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. चहल ने लियाम लिविंगस्टोन को 6 रन पर अपना शिकार बनाया. लियाम लिविंगस्टोन ने 9 गेंदों में केवल 6 रन बनाया.

राजस्थान को पांचवां झटका, तवतिया दो रन बनाकर आउट

शाहबाज अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को एक ही ओवर में दो झटका दिया. पहले सैमसन को 19 रन पर अपना पहला शिकार बनाया, फिर उसी ओवर में तेवतिया को 2 के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.

राजस्थान को तीसरा झटका, महिपाल लोमरोर 3 रन बनाकर आउट

राजस्थान की टीम को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. महिपाल लोमरोर को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया. लोमरोर ने केवल 3 रन बनाया.

राजस्थान को दूसरा झटका, एविन लुईस अर्धशतक बनाकर आउट

राजस्थान की टीम को 12वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. जॉर्ज गार्टन ने अपने डेब्यू मैच में एविन लुईस को पहला शिकार बनाया. लुईस ने 37 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 58 रन बनाये.

राजस्थान को पहला झटका, यशस्वी जायसवाल 31 रन बनाकर आउट

राजस्थान की टीम को 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डैनियल क्रिश्चियन ने अपना शिकार बनाया. जायसवाल ने 22 गेंदों में 3 चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाये. राजस्थान का स्कोर इस समय एक विकेट पर 77 रन है.

राजस्थान की बेहतरीन शुरुआत, यशस्वी और लुईस क्रीज पर जमे

राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत की है. यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस क्रीज पर जमे हुए हैं. 7 ओवर में राजस्थान का स्कोर बिना नुकसान के 67 रन है. लुईस 43 और जायसवाल 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

राजस्थान और बैंगलोर में एक-एक बदलाव

राजस्थान और बैंगलोर की टीम में एक-एक बदलाव किया गया है. राजस्थान की टीम में उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. जबकि आरसीबी ने जैमिसन की जगह जॉर्ज गार्टन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन)

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)

एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

आरसीबी ने टॉस जीता, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

मैथ्यू हेडन ने बताया दुबई की पिच से बल्लेबाजों को मिलेगी मदद

पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन बताया, यह एक नई पिच है. उस पर ढेर सारी घास है. मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा होगा.

प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है आरसीबी, जबकि राजस्थान 7वें स्थान पर

प्वाइंट टेबल में इस समय आरसीबी की टीम 10 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक लेकर विराट कोहली की अगुआई वाली टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि राजस्थान की टीम इस समय 10 में से केवल 4 मैच जीतकर 7वें स्थान पर बनी हुई है.

आरसीबी और राजस्थान के बीच मुकाबले के समय कैसा रहेगा मौसम

आरसीबी और राजस्थान के बीच मुकाबले के दौरान दुबई का मौसम साफ रहने का अनुमान है. मैच के दौरान 19 किलो मिटर की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद की जा रही है. जबकि आद्रता 63 प्रतिशत रहने की उम्मीद की जा रही है. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है.

बैंगलोर और राजस्थान में कैसा रहेगा दुबई का पिच

बैंगलोर और राजस्थान के बीच आज का मुकाबला दुबई में खेला जाना है. बताया जा रहा है कि दुबई का पिच बल्लेबाजों को मदद पहुंचाने वाली है. तेज गेंदबाजों को मैच के आखिरी सत्र में मदद मिल सकती है. जबकि मीडिल ओवरों में स्पिनरों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है.

राजस्थान का संभावित XI

एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस / तबरेज़ शम्सी, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट / शेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान

आरसीबी का संभावित एकादश

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

आईपीएल में राजस्थान और आरसीबी के बीच टक्कर का मुकाबला

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है. बैंगलोर ने राजस्थान को 11 बार हराया, तो राजस्थान ने बैंगलोर को 10 बार हराया. 3 मुकाबलों का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया.

पिछले मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को बुरी तरह हराया

आईपीएल 2021 में बैंगलोर और राजस्थान के बीच मुकाबला हो चुका है. जिसमें बैंगलोर ने राजस्थान को बुरी तरह हराया था. दोनों के बीच 22 अप्रैल 2021 को मुकाबला हुआ था, जिसमें बैंगलोर ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया था. राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाया था. जिसके जवाब में आरसीबी ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 181 रन बनाकर मैच जीत लिया.

राजस्थान और बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला कुछ देर बाद

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई में अब से कुछ देर के बाद मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेंगी. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों को जीत हार हाल में चाहिए होगा.

Next Article

Exit mobile version