13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: कोहली एंड कंपनी के खिलाफ इस टीम के साथ उतर सकते हैं सैमसन, RCB और राजस्थान में होगा जोरदार मुकाबला

IPL 2021, RR Vs RCB : आईपीएल 2021 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी. कोहली एंड कंपनी के खिलाफ राजस्थान अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है.

IPL 2021, RR Vs RCB : आईपीएल 2021 (Indian Premier League) के 43वें मुकाबले में आज आमने-सामने हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स. ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली (virat kohli) की आरसीबी जहां पिछला मुकाबला जीतकर आई है. कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी 10 मैचों 6 जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान को लगातार दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थआन टीम 10 ही मैचों में 4 जीत हासिल कर पाई है.

अगर आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों के लाइनअप पर नजर डालें तो विराट ब्रिगेड के हौसले बुलंद हैं. आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) राजस्थान के विरुद्ध विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करना पसंद नहीं करेगी. वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम में आज बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम दूसरे फेज के पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की थी, उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 33 रन और आरआर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त मिली. फिलहाल राजस्थान 8 अंक लेकर तालिका में सातवें नंबर पर है.

Also Read: IPL 2021: ऋषभ पंत की इस हरकत से दिनेश कार्तिक को चुकानी पड़ जाती बड़ी कीमत, टल गया बड़ा हादसा, देखें वीडियो

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी/जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें