नयी दिल्ली : आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला कोलाकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले पर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि यह मैच प्लेऑफ में पहुंचने वाली अंतिम टीम के चयन के लिए महत्वपूर्ण होगा. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की निगाहें भी इस मैच पर टिकी होगी. मुंबई को कोलकाता की हार का इंतजार होगा.
अब तक के लीग मुकाबलों के परिणाम के आधार पर कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. 13 में से 6 मुकाबले जीतकर कोलकाता ने 6 अंक अर्जित किए हैं. वहीं मुंबई भी 6 मैच में जीत के साथ 12 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है. कोलकाता और मुंबई को अब लीग के एक-एक और मुकाबले खेलने हैं. जहां आज कोलकाता की भिडंत राजस्थान से है.
Also Read: IPL 2021: हर्षल पटेल ने आईपीएल में रचा इतिहास, एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने
पंजाब की टीम 5 मैच जीतकर छठे नंबर पर है. अगर कोलकाता यह मैच हार जाता है तो मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता आसान हो सकता है. बशर्ते मुंबई को अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा. मुंबई को अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है. हैदराबाद ने बुधवार को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर सबको चौंका दिया है.
अब हुए लीग मुकाबले के आधार पर ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब एक और टीम प्लेऑफ में जायेगी, जिसकी जंग जारी है. आज डबल हेडर के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जंग होगी.
Also Read: IPL 2021: उमरान मलिक ने फिर रचा इतिहास, पूरे टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकी, स्पीड ने किया हैरान
लीग के बचे मैचों में आज दूसरा मुकाबला कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. वहीं, 8 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुंबई इंडियंस का मैच है. 8 अक्टूबर को ही दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा. इसके बाद क्वालिफायर राउंड शुरू हो जायेगा. 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
Posted By: Amlesh Nandan.