IPL 2021, RCB vs SRH: धाकड़ खिलाड़ियों से भरे विराट की टीम पर भारी पड़ेगा SRH? कौन जीतेगा मैच और कैसी होगी प्लेइंग इलेवन, जानें सबकुछ

IPL 2021, RCB vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं. इसमें से हैदराबाद ने 10 और बेंगलुरु ने 7 मैच में जीत हासिल की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2021 11:54 AM
an image

IPL 2021, RCB vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इंडियन प्रीमियर लीग में मिली पहली जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स अपनी पहली जीत तलाश करने उतरेगा. बती दें कि आरसीबी ने पांच बार की गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया था तो वहीं सनराइजर्स को हार मिली थी.

ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं. इसमें से हैदराबाद ने 10 और बेंगलुरु ने 7 मैच में जीत हासिल की है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

Also Read: IPL 2021, KKR vs MI: हाथ आया मैच गंवाने के बाद अपनी टीम से निराश हैं शाहरुख खान, मांगी माफी और बयां किया अपना दर्द
विराट की टीम है काफी मजबूत 

विराट के पास सनराइजर्स से पिछले सीजन में एलिमिनेटर में मिली हार का बदला लेने का मौका है. पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी प्रतिभाशाली देवदत्त पड्डीकल की वापसी से और मजबूत होगी.वहीं आरसीबी आने वाले मैचों में अजहरूद्दीन और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा को उतार सकती है. वहीं इस मैच में भी ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि पहले मैच मे डेथ ओवर में पटेल ने अच्छी गेंदबाजी कर 5 विकेट झटके थे.

सनराइजर्स को इन कमियों से पार पाना होगा 

अपना पहला मुकाबला हारने के बाद सनराइजर्स आज जीत के साथ अपने कारवां को आगे बढ़ाना चाहेगी. पहले मैच में सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. खुद कप्तान डेविड वार्नर सस्ते में ऑउट हो गए थें. वहीं टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मनीष पांडे और जॉनी बैरोस्टो फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

संभावित एकादश:

  • सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, डेनियल क्रिस्टियन, युजवेंद्र चहल

Exit mobile version