IPL 2021 : श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से हुए बाहर, आईपीएल खेलने पर भी संशय

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेष बचे मुकाबले शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को बड़ा झटका लगा है. ऐसी खबर है कि सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ी और दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी फिलहाल मुश्किल है. क्योंकि वह कंधे की सर्जरी से पूरी तरह उबरे नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 8:44 PM

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेष बचे मुकाबले शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को बड़ा झटका लगा है. ऐसी खबर है कि सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ी और दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी फिलहाल मुश्किल है. क्योंकि वह कंधे की सर्जरी से पूरी तरह उबरे नहीं है.

अय्यर को रॉयल लंदन कप में लंकाशर की ओर से खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना था लेकिन चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने पर उन्हें इससे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Also Read: Top 5 Richest Cricketers: कोहली नहीं हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, इनकी कमाई के सामने कहीं नहीं टिकते चीकू

अय्यर को इस साल की शुरुआत में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी. इसके बाद ब्रिटेन में उनकी सर्जरी की गयी थी. अय्यर ने हाल ही में नेट अभ्यास शुरू किया है लेकिन समझा जा रहा है कि वह 22 जुलाई से 18 अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने से अभी काफी दूर है.

लंकाशर काउंटी ने कहा, क्लब, बीसीसीआई और खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के बाद यह सहमति बनी कि अय्यर क्रिकेट में वापसी से पहले भारत में ही रहेंगे.

अय्यर ने कहा, मैं इस सत्र में लंकाशर के लिए नहीं खेल पाने के लिए दुखी हूं. यह एक ऐसा क्लब जिसका शानदार इतिहास रहा है. मैं भविष्य में किसी समय इस टीम के लिए ‘अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड’ में खेलने की उम्मीद करता हूं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version