Indian Premier League 2021 : प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब कुछ टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी और इसमें उसके पहले निशाने पर पंजाब किंग्स की टीम होगी. क्योंकि हैदराबाद का मुकाबला शनिवार को पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब से है.
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की टीम आईपीएल की एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड से केवल एक कदम दूर है. अगर पंजाब की टीम केन विलियमसन की टीम को हराने में कामयाब होती है, तो हैदराबाद 2009 में केकेआर के बाद आईपीएल सीजन में अपने पहले नौ मैचों में से आठ हारने वाली वह दूसरी टीम होगी.
आईपीएल 2009 में केकेआर 14 में से केवल तीन मैच ही जीत पाया था, जबकि 10 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. केवल 7 अंक लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे अखिरी स्थान पर रहा.
Also Read: IPL 2021: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बने
सनराइजर्स हैदराबाद इस समय 8 मैच में केवल एक जीत और 7 हार के बाद केवल दो अंक लेकर आखिरी स्थान पर है. आईपीएल 2021 में हैदराबाद केवल पंजाब को ही हरा पाया है. 21 अप्रैल को भारत में खेले गये मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था.
पंजाब के नौ मैचों में छह अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. पंजाब किंग्स की टीम में स्थिरता का अभाव है. टीम ने लगातार कप्तान और कोच बदले और अब टीम के मामले में भी उसका यही रवैया बना रहता है. उसके पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी है.
पिछले मैच में भी इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 11.5 ओवर में 120 रन जोड़े थे, लेकिन कोई भी आखिर तक टिककर नहीं खेल पाया. क्रिस गेल 41 साल की उम्र में भी किसी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं, लेकिन उन्हें पिछले मैच से बाहर रखा गया.
टीमें इस प्रकार हैं :
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे , प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय.