26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 : ‘किसका है ये तुमको इंतजार, मैं हूं न…’ सहवाग ने इस खिलाड़ी की तसवीर शेयर कर हैदराबाद को दिया बड़ा संदेश

IPL 2021, srh vs rcb, Sunrisers Hyderabad, virender Sehwag funny tweet, Kane Williamson आईपीएल 2021 के 6ठे मुकाबले में आरसीबी ने हैदराबाद को 6 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. जबकि डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम का यह मौजूदा आईपीएल में लगातार दूसरी हार थी.

  • आईपीएल 2021 के 6ठे मुकाबले में कोहली सेना ने हैदराबाद को 6 रन से हराया

  • हैदराबाद की हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर दिया बड़ा संदेश

  • केव विलियमसन को टीम में शामिल करने का सहवाग ने दिया सुझाव

आईपीएल 2021 के 6ठे मुकाबले में आरसीबी ने हैदराबाद को 6 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. जबकि डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम का यह मौजूदा आईपीएल में लगातार दूसरी हार थी.

जीत के करीब पहुंचकर हार जाने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है, तो टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी हैदराबाद की हार पर जमकर मजे लिये. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से वॉर्नर की टीम को एक बड़ा संदेश भी दे दिया है.

Also Read: IPL 2021 SRH vs RCB : कोहली के साथ हुआ अनोखा संयोग, आप भी जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

दरअसल सहवाग ने केन विलियमसन की तसवीर पोस्ट की और लिखा, किसका है ये तुमको इंतजार, मैं हूं न…. सहवाग ने अपने ट्वीट के माध्यम से हैदराबाद की टीम को संदेश दे दिया है कि टीम में इतने बड़े खिलाड़ी के रहते हुए भी उन्हें क्यों बैंच पर बैठाकर रखा गया है. जबकि टीम लगातार हार रही है.

गौरतलब है कि आरसीबी ने हैदराबाद को बुधवार को 6 रन से हरा दिया. हैदराबाद की टीम आरसीबी के लक्ष्य 149 रन का पीछा करते हुए लगभग मैच जीत चुकी थी, लेकिन आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी के कारण टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 143 रन ही बना पायी और मैच हार गयी. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. राशिद खान ने पूरी कोशिश भी की थी, लेकिन पटेल ने उन्हें आउट कर हैदराबाद को हार के कगार पर पहुंचा दिया.

Also Read: IPL 2021 : 14.25 करोड़ी खिलाड़ी ने 5 साल बाद आईपीएल में जमाया अर्धशतक, इस खिलाड़ी के लिए आरसीबी और चेन्नई के बीच लगी थी होड़

विलियमसन को अभी तक टीम ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. जबकि आईपीएल में न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को देखें तो दंग रह जाएंगे. विलियमसन ने अब तक 53 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 15 अर्धशतक की मदद से कुल 1619 रन बनाये हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें