IPL 2021 RCB vs DC : भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ बैंगलोर को दिलाई जीत, हार के बावजूद दिल्ली नंबर वन
श्रीकर भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाया और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाया. श्रीकर भारत ने 52 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन बनाये. जबकि मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये.
IPL 2021 RCB vs DC: आईपीएल के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली के स्कोर 164 को 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 166 रन बनाकर हासिल कर लिया.
श्रीकर भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाया और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाया. श्रीकर भारत ने 52 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन बनाये. जबकि मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये. दोनों के बीच चौथी विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी बनी.
Also Read: IPL 2021: ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का विस्फोस्टक फिफ्टी, हैदराबाद को 42 रन से हराया
ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर मैक्सवेल थे. जबकि गेंदबाजी में अवेश खान आये. पहली गेंद पर मैक्सवेल ने चौका जमाया. फिर दूसरी गेंद पर दो रन और तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक श्रीकर भारत को दिया. भारत ने अवेश खान की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाये. अब आरसीबी को जीत के लिए 2 गेंदों में 6 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर भारत ने दो रन लिया. लेकिन पांचवीं गेंद अवेश ने वाइड फेंक दिया. अब आरसीबी को 1 गेंद में 5 रन चाहिए थे. आखिरी गेंद को श्रीकर भारत ने छक्का जड़ दिया और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दिया.
Also Read: IPL 2021: धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का दिया संकेत, आईपीएल 2022 खेलने पर भी संशय
दिल्ली हार कर भी नंबर वन
आरसीबी के हाथों आखिरी लीग में हार के बावजूद प्वाइंट टेबल में दिल्ली की टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ. न ही धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को. दिल्ली अब भी 14 मैच जीतकर 20 अंक लेकर नंबर वन पर है, वहीं चेन्नई की टीम 18 अंक लेकर दूसरे और आरसीबी 18 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है. नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई आरसीबी से आगे है.
प्लेऑफ में केकेआर, मुंबई का आईपीएल 2021 में सफर समाप्त
प्लेऑफ के लिए चार टीमें फाइनल हो चुकी हैं. दिल्ली, चेन्नई, आरसीबी और चौथी टीम केकेआर. पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई का सफर आईपीएल 2021 में समाप्त हो चुका है.