13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 Super Sunday: IPL में आज सुपर संडे, विराट सेना से टकराएंगे धौनी के धुरंधर तो पंत के सामने हैदराबाद की चुनौती

IPL 2021 Super Sunday: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में यह दूसरा रविवार होगा जब एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. दूसरा मुकाबला पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा तो वहीं पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुप किंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज दोपहर 03:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. इस सीज़न में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं दूसरा मुंकाबला मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम को 7.30 बजे खेला जाएगा. दोनो मैचों से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

आरसीबी के खिलाफ धौनी का खुब चलता है बल्ला 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सीएसके के लिए बतौर बल्लेबाज धोनी आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज हैं. धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 23 पारियों में 823 रन बनाये हैं.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, कैगसो रबाडा, अमित मिश्रा और अवेश खान

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्दार्थ कौल.

RCB और CSK के बीच ऐसा है रिकॉर्ड 

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान चेन्नई ने जहां 16 मैच जीते हैं, वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में ही जीत मिली है.

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन : ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (C और WK), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, केन रिचर्डसन/डैनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल.

दिल्ली और सनराइजर्स का मुकाबाला

वहीं आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भीड़ेगी. पंत और सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर यहां बल्लेबाजी के लिये अनुकूल विकेट के लिए चाह रखेंगे. दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में है और अब तक इस टूर्नामेंट में खेले गए चार मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल कर चुकी है. वहीं हैदराबाद की टीम का पिछले मुकाबले में मिली जीत के बाद मनोबल उंचा रहेगा.

'गुरू' और 'शिष्य' के बीच होगी कड़ी टक्कर

पहला मुकाबला खेला तो जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर (Royals Challenger Banglore) के बीच. इस मैच में 'गुरू' और 'शिष्य' के बीच टक्कर होगी, सभी की निगाहें धोनी (Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर ही होगी. दोनों टीमों के बीच आज का ये पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम दोपहर 03:30 बजे खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें