17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: आज राजस्थान और हैदराबाद के बीच बड़ा मुकाबला, डेविड वॉर्नर की जगह लेगा यह खिलाड़ी

पिछले मैच में केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच रन से हार गयी और वह अब राजस्थान का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी.

नयी दिल्ली : आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए तो यह मैच केवल औपचारिकता मात्र है, लेकिन राजस्थान के लिए यह अहम मैच साबित हो सकता है. राजस्थान अगर यह मैच जीतता है तो वह प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच जायेगा. अब तक के मुकाबलों के परिणाम के आधार पर राजस्थान छठे नंबर पर है.

पिछले मैच में केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच रन से हार गयी और वह अब राजस्थान का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी. राजस्थान अगर यह मैच हार जाता है तो वह प्वाइंट टेबल में छठे स्थान को भी खो देगा. इस लिहाज से राजस्थान के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए बाकी खिलाड़ियों को कप्तान संजू सैमसन का साथ देना होगा.

Also Read: IPL 2021: सुपर संडे को दो शानदार मैच के बाद बदल गयी प्वाइंट टेबल की तस्वीर, हुआ बड़ा उलटफेर

राजस्थान की टीम नौ मैचों में आठ अंक हासिल किये हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद को नौ मैचों में सिर्फ एक सफलता मिली है और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है. यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने के बाद राजस्थान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो रन से जीत दर्ज की जबकि शनिवार को उसे तालिका में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रनों से करारी शिकस्त मिली.

हैदराबाद के लिए दो विदेशी मुख्य आधार कप्तान केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक चिंता का विषय हैं. इसलिए कयास लगाये जा रहे हैं आज के मैच में शायद डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले. वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को मौका मिल सकता है. हैदराबाद के लिए मौजूदा सत्र बेहद ही निराशाजनक रहा है. टीम को अब तक नौ मैचों में से आठ में हार का सामना करना पड़ा है. टीम को ना तो बल्लेबाजों का साथ मिल रहा है ना ही उनके गेंदबाज चल रहे हैं.

Also Read: IPL 2021: इस साल नहीं चमका एम एस धोनी का बल्ला, अब तक लगा पाए हैं केवल एक ही छक्का

लीग के पहले सीजन के स्टार रहे जॉनी बेयरस्टॉ के हटने से हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. डेविड वार्नर का बल्ला अब भी खामोश है. कप्तान केन विलियमसन, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, केदार जाधव और अब्दुल समद भी टीम की बल्लेबाजी को जरूरी गति प्रदान करने में अब तक विफल रहे हैं. हैदराबाद की गेंदबाजी स्पिन सनसनी राशिद खान पर निर्भर है क्योंकि इस सत्र में खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर या जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव या अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल या ग्लेन फिलिप्स, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर या लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी या मयंक मार्कंडे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें