13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट लवर्स के लिए आज का दिन रहेगा पैसा वसूल, IPL 2021 के पहले सुपर संडे में भिड़ेंगी ये चार टीमें

IPL 2021: पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई में खेला जाएगा.

IPL 2021 : खेल प्रेमियों के लिए कभी-कभी ही ऐसे मौके आते हैं, जब खेल का रोमांच दिन भर जारी रहता है. वहीं आज आइपीएल प्रमियों के लिए पैसा वसूल होने जा रहा है. आज आइपीएल में एक नहीं बल्कि दो मुकाबले हैं, यानी रविवार के दिन आप टीवी के सामने बैठ जाइए और रात तक क्रिकेट का जमकर लुत्फ लीजिए. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई में खेला जाएगा. ये चारों टीम रविवार को मुंबई और चेन्नई में भिड़ने वाली हैं.

आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला आज

कोलकाता नाइटराइडर्स अपने मध्यक्रम की कमजोरियों से पार पाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को यहां आइपीएल मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगा. दुनिया में सीमित ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों इयोन मोर्गन और विराट कोहली के बीच होने वाले इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है, क्योंकि उसने अपने पिछले दोनों मैच जीते है. अपनी कुशल रणनीति और मानव प्रबंधन के लिए मशहूर इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन केकेआर का अभियान पटरी पर लाने के लिए बेताब होंगे.

Also Read: IPL 2021, MI vs SRH: जब मैच के दौरान स्विमिंग करने लगा मुंबई इंडियंस का ये खतरनाक गेंदबाज, साथी खिलाड़ी भी हुए हैरान, वायरल हुआ VIDEO
पंजाब किंग्स पर दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को होनेवाले आइपीएल मैच में मुख्य मुकाबला दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के बीच देखने को मिलेगा, जिसमें रिषभ पंत के कप्तानी कौशल की भी परीक्षा होगी. दोनों टीमें अपना पिछला मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेंगी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स निश्चित तौर पर कागजों पर मजबूत टीम नजर आती है और ऐसे में उसका पलड़ा भारी लगता है. हालांकि कप्तानी में पंत अनुभवहीन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें