13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 : विराट कोहली टी20 में बन सकते हैं पहले 10 हजारी भारतीय खिलाड़ी, आईपीएल में रच सकते हैं इतिहास

IPL 2021, Virat Kohli, two big records, 10 thousand runs in T20 cricket, 6 thousand runs in IPL आईपीएल के 14वें सीजन में रन मशीन विराट कोहली की नजर दो बड़े रिकॉर्ड पर होगी. कोहली मौजूदा सीजन में अगर अपने बल्ले से 269 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वो टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

  • आईपीएल 2021 में विराट कोहली बना सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड

  • टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन से कोहली केवल 269 रन पीछे

  • आईपीएल में पहले 6 हजारी बन सकते हैं विराट कोहली, 122 रन दूर

आईपीएल 2021 के उद्घाटन मैच में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. पांच बार खिताब जीतकर रोहित शर्मा की टीम काफी उत्साह में है. जबकि रोहित सेना को हराकर अपने अभियान की शुरुआत करने में विराट कोहली की टीम आरसीबी जुट गयी है.

आईपीएल के 14वें सीजन में रन मशीन विराट कोहली की नजर दो बड़े रिकॉर्ड पर होगी. कोहली मौजूदा सीजन में अगर अपने बल्ले से 269 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वो टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

कोहली अगर ऐसा करने में सफल होते हैं, तो टी20 में ऐसा करने वाले वो भारत के इकलौते और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली अब तक टी20 में 9731 रन बना चुके हैं.

Also Read: IPL Records : ये हैं आईपीएल के बेस्ट विकेट टेकर बॉलर, कारनामे जानकर रह जाएंगे दंग

टी20 में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम

वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गेल ने 416 मैचों में 13720 रन बनाये हैं. जिसमें 22 शतक और 86 अर्धशतक भी शामिल हैं.

गेल के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड का नाम आता है. उन्होंने 534 मैच में 10629 रन बनाये हैं. जिसमें एक शतक और 52 अर्धशतक भी शामिल है. टी20 में 10 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं. उन्होंने 389 मैचों में अब तक 10488 रन बनाये हैं. जिसमें 64 अर्धशतक भी शामिल हैं.

Also Read: IPL 2021 : पंत के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं धौनी, आईपीएल 2019 में किया था ऐसा कमाल

कोहली से आगे हैं डेविड वॉर्नर

टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विराट कोहली से आगे हैं. वॉर्नर ने अब तक 297 मैचों में 8 शतक और 80 अर्धशतक की मदद से 9824 रन बनाये हैं.

आईपीएल में कोहली बन सकते हैं पहले 6 हजारी

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने अब तक 192 मैचों में 5 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5878 रन बनाये हैं. अगर कोहली मौजूदा आईपीएल में 122 रन और बना लेते हैं, तो वो 6 हजार का आंकड़ा छू लेंगे. अगर ऐसा होता है, तो कोहली आईपीएल में पहले 6 हजारी बन जाएंगे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें