IPL 2021 : ‘नाम ही नहीं बदला, किस्मत भी बदली’ – पंजाब की जीत पर सहवाग का मजेदार ट्वीट
IPL 2021, Virender Sehwag funny tweet, Punjab Kings victor, Rajasthan Royals vs Punjab Kings इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के चौथे मैच में पंजाब और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम मैच जीत कर भी आखिरी गेंद पर हार गयी. पंजाब के विशाल लक्ष्य 221 रन का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 117 रन ही बना पायी.
-
आईपीएल 2021 के चौथे मैच में पंजाब ने राजस्थान को 4 रन से हराया
-
पंजाब और राजस्थान के मैच में संजू सैमसन ने शानदार 119 रन बनाये और दीपक हुड्डा ने जमाया रिकॉर्ड अर्धशतकीय पारी
-
पंजाब की जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने किया मजेदार ट्वीट
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के चौथे मैच में पंजाब और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम मैच जीत कर भी आखिरी गेंद पर हार गयी. पंजाब के विशाल लक्ष्य 221 रन का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 117 रन ही बना पायी.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार 119 रन बनाये, लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में आउट हो गये और मैच पंजाब की टीम जीत गयी. आखिरी ओवर में रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए केवल 13 रन चाहिए थे. सैमसन ने अपनी तूफानी पारी के दम पर टीम को जीत की दहलीज पर ले आया था, लेकिन आखिरी गेंद पर किस्मत ने साथ नहीं दिया और राजस्थान ने 4 रन से मैच गवां दिया.
Naam hi nahi Badla, Shayad kismat bhi badli. Good win for Punjab Kings. Sanju Samson was absolutely brilliant to hit his 3rd IPL century, but Deepak Hooda was top class. His innings was the difference. #RRvPBKS pic.twitter.com/O3cYTKCFvq
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2021
अब पंजाब की जीत पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार ट्वीट किया है. वीरु ने अपने ट्वीट में पंजाब की जीत को किस्मत से मिली जीत बताया. वहीं उन्होंने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की और पंजाब के दीपक हुड्डा की जमकर तारीफ भी की.
Also Read: IPL 2021 : चेतन सकारिया को लेकर सहवाग ने किया ऐसा ट्वीट, पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल
वीरु ने लिखा, नाम ही नहीं बदला, शायद किस्मत भी बदली. पंजाब की शानदार जीत. संजू सैमसन की आईपीएल में तीसरा शतक शानदार था, लेकिन हुड्डा की पारी टॉप क्लास का था. वीरु ने हुड्डा की पारी को सबसे अलग बताया.
मालूम हो पंजाब आईपीएल 2021 में अपने नये नाम के साथ टूर्नामेंट में उतरा है. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स किया है.
गौरतलब है कि राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाये. जबकि पंजाब की ओर से दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 64 रन बनाये.
Posted By – Arbind Kumar Mishra