21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs RCB IPL 2021: केकेआर और आरसीबी में किसका पलड़ा भारी, देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. इधर केकेआर भी आरसीबी को हराकर प्वाइंट टेबल पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा.

KKR vs RCB IPL 2021: आईपीएल फेज टू के दूसरे मुकाबले में आज कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.

दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला रोमांचक हो सकता है. विराट कोहली ने रविवार को अचानक आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी. यह उनका कप्तानी में आखिरी सत्र होगा. उन्होंने साफ कर दिया कि आईपीएल 2021 के बाद वो कप्तानी छोड़ देंगे.

Also Read: IPL 2021: जब बोल्ट की गेंद पर टूट गया रैना का बल्ला, मुंबई के खिलाफ नहीं खेल पाए बड़ी पारी, Video

विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. इधर केकेआर भी आरसीबी को हराकर प्वाइंट टेबल पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा.

Also Read: IPL 2021 CSK vs MI: धोनी का जलवा बरकरार, गायकवाड़ की तूफानी पारी से चेन्नई ने मुंबई पर दर्ज की बड़ी जीत

प्वाइंट टेबल पर आरसीबी तीसरे और केकेआर की टीम 7वें नंबर पर मौजूद है. आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई है. केकेआर ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है, तो आरसीबी को 13 मैचों में जीत मिली है.

भारत में हुए पहले चरण में आरसीबी ने केकेआर को 38 रन से हराया था. हालांकि जब दूसरा मुकाबला खेला जाना था, तो टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए, जिसमें आरसीबी ने दोनों मैच में जीत दर्ज की. आईपीएल 13 भी कोरोना के कारण यूएई में ही कराये गये थे.

अबू धाबी की पिच को काफी स्लो बताया जाता है. यहां बल्लेबाजों को शॉट खेलने में काफी दिक्कत होती है. गेंद रूक कर बल्ले पर आती हैं. यहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. अबू धाबी में अब तक कुल 22 आईपीएल मुकाबले खेले गये हैं.

जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 बार जीत दर्ज की है. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने रिकॉर्ड 195 रन बनाया. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने रिकॉर्ड 172 रन बनाये हैं.

केकेआर की संभावित XI टीम : शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (wk), लोकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी / कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

आरसीबी की संभावित एकादश: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद/मोहम्मद अजहरुद्दीन, वनिन्दु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें