IPL 2022 Auction : धोनी के करीबी पर विराट कोहली की टीम RCB की नजर, होल्डर पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दुनिया के शीर्ष आलराउंडर में शामिल जेसन होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बड़ी नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 6:53 AM

आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी के बेहद खास चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) पर विराट कोहली की टीम आरसीबी पर नजर है. यही नहीं आरसीबी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) पर भी बड़ी बोली लगाने की तैयारी करने में लगी है.

जेसन होल्डर पर लग सकती है बड़ी बोली

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दुनिया के शीर्ष आलराउंडर में शामिल जेसन होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बड़ी नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के उनके लिए बड़ी बोली लगाने की उम्मीद है. आरसीबी की नीलामी रणनीति की जानकारी रखने वाले सूत्रों की माने तो विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को अपने साथ बरकरार रखने वाली फ्रेंचाइजी होल्डर के ऑलराउंड कौशल के लिए 12 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकती है.

57 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में शामिल होगी आरसीबी की टीम

आरसीबी की टीम नीलामी में 57 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी और माना जा रहा है कि टीम की रुचि तीन खिलाड़ियों में हैं जिसमें होल्डर के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व बल्लेबाजी अंबाती रायुडू और राजस्थान के पूर्व युवा खिलाड़ी रियान पराग शामिल हैं. सूत्र ने कहा, होल्डर के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये रखे हैं और आठ करोड़ रुपये रायुडू के लिए और सात करोड़ पराग के लिए. अगर वे इन खिलाड़ियों पर लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च कर देते हैं जो उनके पास 28 करोड़ रुपये बचेंगे.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही थाम लिया हाथ में बल्ला, दिखा हेलिकॉप्टर शॉट

रायुडू को दोबारा टीम में जोड़ना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

सीएसके की सफलता में रायुडू की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और महेंद्र सिंह धोनी जांचे-परखे खिलाड़ियों पर दांव खेलते हैं और ऐसे में गत चैंपियन टीम रायुडू को दोबारा अपने साथ जोड़ना चाहेगी. नीलामी में रायुडू विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतर रहे हैं और ऐसे में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और अनुभवी उन्हें अहम दावेदार बनाते हैं. आईपीएल 2020 में अच्छे प्रदर्शन के बाद पराग के लिए 2021 सत्र अच्छा नहीं रहा. वह बड़े हिटर हैं जो आफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं जिससे नीलामी में उनके लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.

आरसीबी की नजर कप्तानी पर भी

कोहली के कप्तानी छोड़ने के बार आरसीबी कप्तानी के संभावित दावेदारों को जोड़ने की कोशिश करेगा. टीम श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को जोड़ने की कोशिश करेगी या कोहली से एक और सत्र के लिए कप्तानी करने का आग्रह करेगी यह देखना होगा.

Next Article

Exit mobile version