23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deepak Chahar Injury: चेन्नई के लिए बुरी खबर, 14 करोड़ में बिके दीपक चाहर हो सकते हैं IPL 2022 से बाहर

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, चाहर कम से कम आठ हफ्तों के लिये बाहर हैं जिसका मतलब है कि वह आइपीएल 2022 के आधे हिस्से में नहीं खेलेंगे.

आईपीएल 2022 (IPL 2022 ) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. लेकिन इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar Injury) चोटिल हो गये हैं, जिससे उनके बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

आईपीएल के आधे सत्र से गायब रहेंगे दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी चोट (दायें क्वाड्रीसैप्स) के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधे सत्र में नहीं खेल पायेंगे. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार चाहर के आठ हफ्तों तक खेल से बाहर रहने की संभावना है. बीसीसीआई सूत्र ने कहा, चाहर कम से कम आठ हफ्तों के लिये बाहर हैं जिसका मतलब है कि वह आइपीएल 2022 के आधे हिस्से में नहीं खेलेंगे.

Also Read: IPL Auction 2022: सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने क्यों किया नजरअंदाज, सामने आयी बड़ी वजह

एनसीए से अंतिम रिपोर्ट के इंतजार में चेन्नई

आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो रहा है और चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है जहां यह तेज गेंदबाज चोट से उबरने की प्रक्रिया में है.

दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में चेन्नई ने खरीदा

दीपक चाहर को चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था जो इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे मंहगे खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर है.

दीपक चाहर ऐसे हुए थे चोटिल

कोलकाता में 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 में खेलते हुए उनकी दायीं जांघ के अगले हिस्से में चोट लगी जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 शृंखला से भी बाहर कर दिया गया जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. चाहर का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी काफी छोटा ही है जिसमें उन्होंने सात वनडे और टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने इनमें क्रमश: 10 और 26 विकेट झटके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें